जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक घनश्याम शर्मा ने कहा है कि प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर के कर्मचारी और पेंशनर्ज निरन्तर कार्यरत हैं क्यूँ कि प्रदेश में जब जब भी भाजपा सरकारें रही तब तब ही इन वर्गों को बिना मांगे सभी आर्थिक लाभ दिये जाते रहे हैं । घनश्याम शर्मा ने कहाकि कर्मचारियों कि पिछले कितने ही समय से रुकी पड़ी पदोन्ंतियाँ एक मुश्त करके कर्मचारियों को जहां आर्थिक लाभ पहुंचाया गया वहीं उनके मान –सम्मान को भी बढ़ाया गया है । जिन कर्मचारियों का नियमितीकरण अधर में लटका पड़ा था , उन्हें भी नियमित करने के सरकार ने सभी विभागों को सख्त आदेश दिये हैं जबकि बदले कि भावना से किए जाने वाले तबादलों पर कड़ाई से अंकुश लगाया गया है । शर्मा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्ज को बिना किसी भेदभाव और राजनैतिक द्वेषभावना के राहत पहुंचाने के लिए राजनेतिक उत्पीड़नों पर अंकुश लगाया है ताकि सभी कर्मचारी अपना सरकारी उतरदायित्व स्वतंत्र और निर्भीक होकर निभा सकें |घनशयाम शर्मा ने कहा कि इस बार के संसदीय चुनाव में भाजपा को एतिहासिक जीत सुनिश्चित करवा करवा कर अपने हितों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे ।