• Sat. Nov 23rd, 2024

कांगेस का घोषणा पत्र देश की एकता और अखण्डता के विरूद्ध एक षड़यन्त्र : रणधीर शर्मा

Byjanadmin

Apr 3, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांगेस के घोषणा पत्र को देश की एकता और अखण्डता के विरूद्ध एक षड़यन्त्र करार देते हुए कहा कि वोट बैंक की घटिया राजनीति के चलते कांग्रेस आज अलगाव वादियों के साथ खड़ी हो गयी है। घोषणा पत्र के वायदों को देखकर यह लग रहा है है कि यह घोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी द्वारा न बनाकर आजादी से पहले की मुस्लिम लीग द्वारा तैयार किया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में देश की अखंडता के विरूद्ध साजिश रचने वालो के खिलाफ 124 ए में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज न करने के वायदे से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अब दाऊद इब्राहिम, मौलाना मसूद अझहर व हाफीज सईद जैसे आतंकवादियों को सम्मान सहित देश में बुलाना चाह रही है। जम्मू कश्मीर मे अफस्फा हटाने का अर्थ है कि देश की सेना को कश्मीर के पत्थर बाजों के हवाले कर दिया जाये। रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने 2004 मे हर घर को बिजली पहुंचाने का वायदा किया, वन रैंक वन पेन्शन का वायदा किया था और बेरोजगारी भत्ते का वायदा किया था परन्तु कांग्रेस 50 से अधिक वर्षों तक सत्ता मे रही पर वायदे पूरा करने मे नाकाम रही और उन वायदों को मोदी सरकार ने पूरा किया। अब भी कांग्रेस सिर्फ वायदे करेगी। वायदो को पूरा तो सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *