• Tue. Mar 11th, 2025

जिला के सभी निजि उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं की बैठक आज

Byjanadmin

Apr 4, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
उप निदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी निजि उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं की बैठक रा0प0मा0पा0 छात्र बिलासपुर में 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे को उप निदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर की अध्यक्षता में रखी गई है। उन्होनें बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विर्मश किया जायेगा। उन्होनंे बताया कि मुख्यतः फीस व फण्ड में अभूतपूर्व बढौतरी, अनाधिकृत किताबों/वर्दियांे/लेखन सामग्री इत्यादि का बेचने, लेखा परिक्षण रिर्पोट बारे, फीस में बढौतरी शोषण स्वभाव की है या नही यदि हां तो इसका कारण बताया जाए, शिक्षण स्टाफ सभी आवश्यक योग्यताएं /पात्रताओं को पूरा करते है या नही और स्टाफ को दिए जाने वाले वेतन इत्यादि मुद्दों पर चर्चा होगी।
उन्होनें सभी निजि उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं के प्रबन्धकों/मुख्याध्यापकांे/प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए है कि सभी निश्चित समय व स्थान पर बैठक में स्वंय उपस्थित होना सुनिश्चित करें व उपरोत बिन्दुवार सूचना लिखित रूप में अवश्य साथ लाएं। उन्होनंे बताया कि बैठक की सूचना मेल द्वारा सभी निजि उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं को भेजी जा चुकी है व इस कार्यालय की वैबसाईट पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *