• Fri. Nov 22nd, 2024

बहुप्रतिभा की धनी रही पंजगाई गांव की 103 वर्षीय लरजु देवी

Byjanadmin

Apr 4, 2019

बतौर एक समाज सेवी आजीवन लोगों की मदद करती रही लरजू देवी

नवकता डेस्क, बिलासपुर
जिले की पाण्डव भूमि से विख्यात पंजगाई गांव की निवासी 103 वर्षीय लरजू देवी पत्नी स्वर्गीय भोला राम अचानक बीमार होने से चल वसी है। 103 वर्षीय लरजू देवी क्षेत्र के प्रशिद्ध व्यावसायी व एससी ट्रांसपोर्ट के मालिक शमशेर चंद गौतम की माता है । लरजू देवी मिलनसार थी और बतौर एक समाज सेवी आजीवन लोगों की मदद करती रही। लरजू देवी के पांच बेटे और एक बेटी थी। इनके पोते इंजनीयर रोबिन गौतम ने बताया कि महीना पहले उनकी शादी में दादी ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। दादी घर में स्वयं अपना काम करती थी। उन्होंने बताया कि दादी कहती थी कि हर बुजुर्ग आपका आने वाला कल है ? यदि नहीं तो इतिहास के पन्ने पलट लीजिए या अपने घर या किसी के भी घर में इस बारे में जाँच पड़ताल कीजिये की जो व्यक्ति अपने माता पिता या दादा दादी का जितना सम्मान करता है , आगे चल कर उसे वही मिलता है। पूर्व में पंच प्रधान रहे बलोह गांव के कृष्णु राम और जिलाधीश कार्यालय से सेवानिवृत अधीक्षक रामनाथ भारद्वाज भी कहते है कि इन बुजुर्गों ने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय अपने घर के पास खेतो में काम करते हुए बिताया तथा नियमित पूजा पाठ करने में अपना समय देते थे। कृष्णु राम कहते है कि यदि हम बुजुर्गों की इज्जत करेंगे तो हमारा जीवन सुखमय हो जाएगा, क्योंकि सेवा-सुश्रुषा करने से कोई भी दुःख या विपदाएं उनकी दुआओं से नहीं आएगी और घर में भी सुख-समृद्धि, संपन्नता खुद ब खुद ही आ जाएगी। इस सत्य को सदैव ध्यान में रखना चाहिए कि हमारे सिर पर यदि बड़ों का ममतामयी हाथ है तो फिर दुनिया में हमसे ज्यादा भाग्यशाली, ज्यादा सुखी और कोई नहीं हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *