ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ
स्थानीय लोग मेले को सफल बनाने में दे रहे अपना पूर्ण सहयोग- शशिपाल शर्मा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
घुमारवीं स्थित सीर खड्ड के किनारे ऐतिहासिक मेला मैदान में पांच दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं का शुभारंभ उपायुक्त विवेक भाटिया ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के उपरांत खुंटा गाड़ कर व बैल पूजन करने के पश्चात ग्रीष्मोत्सव उत्सव का घ्वज फहराकर किया।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की भागीदारी से ही मेले अथवा उत्सवों के आयोजन सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान निकाली जाने वाली शोभा यात्रा जहां पारस्परिक भाई-चारे की भावना का सशक्त संदेश सम्प्रेषित करती है वहीं स्वतः ही देवी देवताओं का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया कि घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव की भव्यता और लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि निरन्तर प्रगति करता यह मेला हिमाचल के अग्रणी मेलों में शुमार हो सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जाने वाले मेले ,पर्व और त्यौहार स्थानीय लोगों की आन-बान और शान हैं , और इनके संबर्धन के लिए सभी वर्गो का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होनें कहा कि मेलों के आयोजन से जहां हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत का प्रचार-प्रसार व संवर्धन होता है वहीं राष्ट्रीय एकता, सद्भावना व बंधुत्व की भावना को भी बल मिलता है। मेले त्यौहार और पर्व हमारी स्मृद्व सस्कंृति के दर्पण है जिसकी झलक ऐसे उत्सवों के आयोजन पर हमें देखने को मिलती है।
उप मण्डाधिकारी एंव जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष घुमारवीं शशी पाल शर्मा ने मुख्यातिथि को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मेले व उत्सव हमारी प्राचीन संास्कृतिक धरोहर है जिन्हें सजोए रखना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यह सुखद आश्चर्य की बात है कि घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में आयोजित होने वाले अधिकांश कार्यक्रमों और गतिविधियों को आयोजित करने में स्थानीय लोगों की भरपूर सहभागिता रहती है। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान आयोजित होने वाली खेल स्पर्धाओं व अन्य प्रतियोगिताओं को आयोजित करवाने में स्थानीय वाशिदों व व्यवसायी वर्ग द्वारा प्रायोजित करवाना एक अतुलनीय उदाहरण है।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं, महिला मंडल वाला भुड़, माॅ सन्तोषी आईटीआई, महिला मंडल छिब्बर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।