• Mon. Nov 25th, 2024

मंडी में मंडलायुक्त और आईजी ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

Byjanadmin

Apr 6, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा के लिए मंडलायुक्त विकास लाबरू एवं पुलिस महानिरीक्षक मध्य क्षेत्र एन.वेणुगोपाल ने शनिवार को मंडी में डीआरडीए सभागार में मध्य क्षेत्र के पांचों जिलों के डीसी-एसपी के साथ बैठक की । उन्होंने सभी अधिकारियों से चुनाव तैयारियों का बिंदुवार जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, लाहुल-स्पीति और हमीरपुर जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

टीम की तरह करें काम, न रहे चूक की गुंजाइश : विकास लाबरू

मंडलायुक्त विकास लाबरू ने सभी अधिकारियों से निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं सफल रूप से संपन्न करने के लिए एक टीम की तरह काम करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर पुख्ता प्रबंध करने के साथ ही सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि चूक की कोई गुंजाइश न रहे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का ‘सुलभ चुनाव’ बनाने पर विशेष जोर है। निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की मजबूत सहभागिता के लिए चुनाव आयोग ने एक्सेसिबिलिटी पर्यवेक्षक बनाए हैं। मण्डी निर्वाचन क्षेत्र के लिए उन्हें एक्सेसिबिलिटी पर्यवेक्षक बनाया गया है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि लोकसभा निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान दी जा रही सुविधाओं का खास ख्याल रखें। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि चुनावी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी दिव्यांग मतदाताओं की जरूरतों को लेकर संवेदनशील हों।

स्थितियों का पूर्व आकलन कर रखें अग्रिम तैयारी : एन.वेणुगोपाल

पुलिस महानिरीक्षक एन.वेणुगोपाल ने चुनावों के संचालन एवं कानून व्यवस्था को लेकर सभी प्रकार की आशंकाओं का पूर्व आकलन कर अपनी अग्रिम तैयारी रखने को कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि अपने अपने क्षेत्र में शस्त्र लाइसेंस जमा कराने के साथ साथ चुनावों को लेकर कानून व्यवस्था से जुड़े सभी मामलों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव तय बनाने और कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
बैठक में उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों ने सम्बंधित जिलों में चुनाव प्रक्रिया के सुचारू एवं सफल निष्पादन के लिए उठाये कदमों से अवगत करवाया। उन्होंने चुनावों से जुड़ी शिकायतों के समयबद्ध निपटारे, आदर्श आचार संहिता की पालना तय करवाने और कानून व्यवस्था से जुड़ी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने संबधित जिला की संचार, सुरक्षा एवं

माइक्रो सुरक्षा योजना से भी अवगत करवाया

बैठक में उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, उपायुक्त कुल्लू यूनुस एवं पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, उपायुक्त लाहुल स्पीति अश्वनी कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी, उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उपायुक्त हमीरपुर डॉ. रिचा वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अरिजीत ठाकुर सहित अतिरिक्त उपायुक्त मंडी आशुतोष गर्ग और निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *