नादौन के बुढाना कांगू में युवा मोर्चा के सम्मेलन को किया सम्बोधित
हजारों युवाओं ने लिया भाग
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले अगस्ता-वेस्टलैंड में प्रवर्तन निदेशालय(ई॰डी॰) द्वारा पेश की गई चार्जशीट पर राहुल गांधी की चुप्पी को संदेहास्पद बताया है। अनुराग ठाकुर नादौन विधानसभा के बुढाना कांगू में युवा मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही| युवा सम्मेलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री एवं प्रदेश सचिव विजय पाल सोहारू भी उपस्थित रहे| अनुराग ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि ”2004 से 2014 तक इस देश के अंदर कोई ऐसा क्षेत्र नहीं था, जहां कांग्रेस ने भ्रष्टाचार न किया हो, जल थल और नभ हर जगह भ्रष्टाचार कांग्रेस की यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुआ है।वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में जांच के दौरान जो कड़ियां खुलकर सामने आ रही है, उसको गंभीरता से लेने की जरूरत है। देश के सबसे बड़े राजनीतिक हैसियत रखने वाले परिवार और सोनिया गांधी के बारे में बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल की गिरफ्तारी के बाद कई बातें निकलकर सामने आईं।जांच में मिशेल ने ‘मिसेज गांधी’ जी का नाम लिया ‘सन ऑफ इटैलियन लेडी’ का उल्लेख किया था।वो कौन इटैलियन लेडी और उसका बेटा है जिसने देश के वीवीआईपीस् के लिए हेलीकॉप्टर ख़रीद में भी दलाली करने से पीछे नहीं हटे।अब इस घोटाले पर ई॰डी॰ की चार्जशीट आई है, कांग्रेस पार्टी को ईडी द्वारा दायर की चार्जशीट पर भी जवाब देना चाहिए।उन्हें बताना चाहिए कि ईडी के पास जो दस्तावेज हैं उनमें जिन आरजी,एपी और एफएएम का इस्तेमाल हुआ है वे कौन हैं?
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि ”ईडी की चार्जशीट पर गांधी परिवार से लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी में सन्नाटा पसरा हुआ है।इतिहास गवाह है कि आज़ादी के बाद से अब तक कांग्रेस पार्टी ने हर डिफ़ेंस डील में अपनी डील को तरजीह दी है।हमेशा से कांग्रेस का एजेंडा देश के पैसे को अपनी जेबों में भरने का रहा है।आज़ादी के तुरंत बाद चाहे इंग्लैंड से 3 हज़ार जीपों ख़रीदने का मामला हो या फिर बोफ़ोर्स से लेकर सबमरीन और वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्तावेस्टलैंड घोटाले की बात हो,हर मामले में कांग्रेस पार्टी के हाथ दलाली से रंगे हैं।भारतीय जनता पार्टी के लिए देश सर्वोपरि है और हम राष्ट्रीय सुरक्षा,अस्मिता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।कांग्रेस ने कमीशन के लालच में राफ़ेल सौदे को वर्षों तक लटकाए रखा।सेना को कमज़ोर करने का प्रयास किया गया।सेना को मज़बूत करने के लिए और देश हित में हमारी सरकार ने राफ़ेल डील की सारी अड़चनें दूर कर फ़्रान्स से 36 लड़ाकू विमानों के आने का रास्ता साफ़ किया है”
इस अवसर पर हजारों युवाओं ने युवा मोर्चा सम्मेलन में भाग लिया| कार्यक्रम में एक रिटायर्ड कैप्टन सहित लगभग 100 से अधिक युवाओं ने भाजपा का दामन भी कार्यक्रम में थामा| जिला उपाध्यक्ष राज कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुवीर सिंह, विजय शर्मा, अनीता गर्ग, महामंत्री पवन शर्मा, अमन गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभयवीर लवली, मंन्त्री अभिषेक जोशी, जग सिंह ठाकुर, अनिल परमार, विकास कानव, मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनजीत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|