जनवक्ता ब्यूरो, नयनादेवी
मन्दिर न्यास द्वारा संचालित संस्कृत महाविद्यालय नयनादेवी में सुस्वर वेद पाठ का समापन मन्दिर न्यास अधिकारी दुर्गादास यादव व संत करनैल की अध्यक्षता में आयोजन हुआ । सुस्वर वेद पाठ का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरोत्तम दत्त शर्मा द्वारा 28 मार्च को किया गया था । सुस्वर वेद पाठ शिविर के आयोजन में कालेज के आचार्या डॉ. वृहस्पति मिश्रा तथा डॉ. दौलत राम शर्मा ने छात्रों को प्रशिक्ष्ण दिया । समापन समारोह के दोरान महाविद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया महाविद्यालय में प्रीतिभोज का भी लोगों ने आनंद उठाया । इसी दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई भी दी गयी तथा प्राचार्य ने सभी छात्रों को आगामी भविष्य की शुभकामना भी दी । डॉ. नरोत्तम दत्त शर्मा ने बताया कि पहली बार कालेज में सुस्वर वेद पाठ का आयोजन हुआ जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस सुस्वर वेद पाठ की सभी विद्वानों ने भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने बताया कि इस सुस्वर वेद पाठ का प्रशिक्षण वेदाचार्य अविनाश तिवारी ने दिया । इस अवसर पर मन्दिर अधिकारी दुर्गा दास यादव ने कहा कि मन्दिर न्यास संस्कृत कालेज के छात्रों के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है तथा मन्दिर न्यास कालेज को विशेष योगदान भी दे रहा है तथा भविष्य में भी इसी तरह सहयोग देता रहेगा । इस अवसर पर सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिए गए ।