सुरेश सोनी को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने बताया कि जो 8 अप्रैल को बिलासपुर महाविद्यालय में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें सुरेश सोनी को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है जो कि सीधे तौर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।उन्होंने कहा कि सुरेश सोनी हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष है जो कि पूरी तरह से एक राजनीतिक लाभ के द्वारा प्राप्त की जाने वाला पद है। जिससे वह इस समारोह में चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अपने पद दुरपयोग कर सकते हैं । जिसकी शिकायत आज हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग में की गई है।तथा चनाव आयोग से इस विषय पर उचित कदम उठाने की भी मांग की गई है ताकि चुनावों के समय इस तरह से चुनाव को राजनीतिक पद के द्वारा प्रभावित न किया जा सके।