जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बिलासपुर द्वारा डेंगू से बचाव के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश दरोच ने दी। उन्होने बताया कि विभाग द्वारा लोगों को गांव स्तर तक जागरूक किया जा रहा है तथा जागरूकता सामग्री भी वितरित की जा रही है। उन्होने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होने बताया कि डेंगू होने पर डेगू रोग के लक्षण जिसमें अकस्मात तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक मुंह मसूड़ों से खून आना मुख्य लक्षण है।
उन्होने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर खड़े साफ पानी में पनपता है। उन्होने बताया कि अपने घर के आस-पास पानी को जमा न होने दें। उन्होने बताया कि पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की टे, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन इत्यादि ठहरे हुए पानी को सप्ताह में दो बार अवश्य बदले। उन्होने बताया कि पानी से भरे हुए बर्तनों पर टंकियों आदि को ढक कर रखें, कूलर को खाली करके सुखा दे, सप्ताह में एक दिन ड्राई डे (सुखा दिवस) अवश्य मनाए, घर के अंदर मच्छर मारने वाले स्प्रे का सप्ताह में दो बार प्रयोग अवश्य करें। उन्होने बताया कि डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवाओं या वैक्सीन नहीं है बुखार उतारने के लिए पैरासिटामोल ले सकते हैं। उन्होने बताया कि एस्प्रीन या अन्य किसी भी दवाई का प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें तथा नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों में अवश्य दिखाएं।