जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव मेले के पहले दिन महिला वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 6 क्लबों ने भाग लिया। यह जानकारी हैंडबॉल प्रतियोगिता के कन्वीनर डॉक्टर प्रवीण रणौत ने दी। उन्होंने बताया कि हैंडबॉल प्रतियोगिता में मोरसिंघी क्लब, बिलासपुर क्लब, कुठेड़ा क्लब, घुमारवीं क्लब सोलन क्लब व डंगर क्लब ने भाग लिया। प्रतियोगिता का सेमीफाईनल मैच बिलासपुर क्लब व कुठेड़ा क्लब तथा मोरसिंघी क्लब व घुमारवीं क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें मोरसिंघी क्लब व बिलासपुर क्लब ने फाईनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाईनल मैच में बिलासपुर क्लब ने कुठेड़ा क्लब को 14-12 से पराजित किया वही दूसरे सेमीफाइनल में मोरसिंघी क्लब ने घुमारवीं क्लब को 16-14 से पराजित किया। हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में मोरसिंघी क्लब ने बिलासपुर को 18-13 से हरा कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में बतौर मुख्यातिथि राजेश शर्मा यह सचिव हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ व प्रसिद्ध व्यवसाई ने शिरकत कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रेम, अश्वनी, श्याम, संजय, ज्योतिप्रसाद व रवि आदि मौजूद रहे।