• Mon. Nov 25th, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर आकाशवाणी शिमला में कार्यशाला आयोजित

Byjanadmin

Apr 6, 2019

चुनाव आयोग ने किए एक लाख 16 हजार नए मतदाता पंजीकृत

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोकतंत्र में वोट डालना प्रत्येक नागरिक का अधिकार होने के साथ-साथ दायित्व भी है। प्रत्येक नागरिक को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है। यह बात मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने आज आकाशवाणी शिमला में लोक सभा चुनाव 2019 को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कही।
देवेश कुमार ने लोगों से क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने में हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल रहा है और पिछले दो तीन महनों में करीब एक लाख 16 हजार नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग अढ़ाई लाख युवाओं को चिन्हित किया गया है और इनके पंजीकरण का कार्य आगामी 19 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र युवा 19 अप्रैल, 2019 तक अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनका संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं और आयोग का लक्ष्य है कि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
इससे पूर्व, आकाशवाणी शिमला में क्षेत्रीय समाचार प्रमुख संजीव सुन्दरीयाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी का स्वागत किया। उन्होंने आकाशवाणी के जिला मुख्यालयों पर कार्यरत अपने प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव को लेकर समाचार संकलन के बारे जरूरी दिशा निर्देश दिए।
दूरदर्शन केन्द्र शिमला की समाचार प्रमुख नंदिनी मित्तल ने भी आकाशवाणी संवाददाताओं को चुनाव रिपोर्टिंग संबंधी जरूरी टिप्स दिए। पीटीआई के राज्य ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र जोशी ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यभर से आए आकाशवाणी प्रतिनिधियों का मार्ग दर्शन किया। इस दौरान प्रदेश भर से आए आकाशवाणी प्रतिनिधियों ने चुनाव संबंधी रिपोर्टिंग को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संबंधित प्रसारण बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *