इस बार मुकाबला मुख्यमंत्री पुत्र से नहीं बल्कि सांसद अनुराग ठाकुर से
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल की महत्वपूर्ण लोकसभा सीट हमीरपुर से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने कहा कि इस बार कांग्रेस हमीरपुर सीट से प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार जनता अनुराग ठाकुर को पराजय का मुंह दिखाकर उनकी करनी का हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में अनुराग ने बिलासपुर को इग्नोर किया है। इस बार जनता उनको पटखनी देने के मूड में हैं। रामलाल ठाकुर ने उन पर विश्वास जताने के लिए पार्टी हाईकमान का आभार जताया। उन्होंने कहा उन्होंने कभी भी टिकट की मांग नहीं की, फिर भी पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है इसलिए वह सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि हाईकमान से चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग करना सभी का अधिकार है। टिकट लेने के लिए कई नेताओं ने लॉबिंग की थी, लेकिन उन्होंने खुद को इस लॉबिंग से बाहर रखा था। उन्होंने कहा कि इस बार उनका मुकाबला मुख्यमंत्री पुत्र से नहीं बल्कि सांसद अनुराग ठाकुर से होगा। राम लाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी व आमजन विरोधी नीतियों को लेकर जनता के दरबार में जाएंगे।