• Mon. Nov 25th, 2024

मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से हर वोट जीतेगा पर मैराथन का आयोजन

Byjanadmin

Apr 7, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला निर्वाचन कार्यालय मण्डी द्वारा आज सेरीमंच से मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से हर वोट जीतेगा पर मैराथन का आयोजन किया गया । मैराथन में तीन आयु वर्गों जिसमें 18 वर्ष तक के युवाओं व युवतियों, 18 से 60 वर्ष तथा 60 वर्ष से उपर के व्यक्यिों के लिए दौड़ रखी गई थी । उपमण्डलाधिकारी (ना0) सदर श्री सन्नी शर्मा ने हर वर्ग की मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनावों के लिए मतदाताओं को जागरूक करने व ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण व अनूठी पहल करते हुए जिला में सप्रेम अभियान चलाया गया है जो कि मतदान वाले दिन तक जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि सप्रेम अभियान के तहत जिला के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसका एक हिस्सा मैराथन भी है । उन्होंने कहा कि आज की इस मैराथन दौड़ के लिए हर वर्ग की प्रतियोगिता करवाई गई जिसके माध्यम से समाज में मतदान की महत्ता व मतदान के लिए हर वर्ग को आगे आने का सन्देश देने का प्रयास किया गया ताकि आगामी 19 मई को हर मतदाता अपने नजदीकी पोलिंग स्टेशनों मे जाकर मतदान कर सके ।
उन्होंने मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले धावकों के साथ-साथ सहयोग के लिए नगर परिषद, व्यापार मण्डल तथा युवा सेवाऐं एवं खेल विभाग के प्रतिनिधियों का आभाग व्यक्त करते हुए सभी से आहवान किया कि वह जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत चलाए गए सप्रेम अभियान का हिस्सा बने और अपने परिवार व आस-पड़ोस के मतदाता को मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों मे वोट डालने के लिए प्रेरित करें ।
उपमण्डलाधिकारी ने मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जिसमें पुरूषों के कनिष्ठ वर्ग में चमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि हेमन्त ने द्वितीय तथा अनमोल ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार महिलाओं के कनिष्ठ वर्ग में दीपा देवी प्रथम, सृष्टि ने दूसरा, सांभवी ने तीसरा, पुरूषों की वरिष्ठ वर्ग की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में क्रमशः मनोज, गुरदेव, योगेश कुमार तथा महिलाओं के वरिष्ठ वर्ग में मंजूला, रक्षा तथा दरूम्पती देवी को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद श्री बीआर नेगी, स्वच्छता प्रभारी प्रदीप दीक्षित, व्यापार मण्डल के प्रधान श्री राजा महेन्द्रू सहित अन्य पदाधिकारी, निर्वाचन कानूनगों, युवा सेवाऐं एंव खेल विभाग के कोच, शहर के समाजसेवी, स्कलों के अध्यापक व अभिभावकों के अतिरिक्त लगभग 200 धावकों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *