जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
देश की युवा प्रधान एवं ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक हिमाचल की बेटी जबना चौहान को गुड़गांव में इंस्पायर 2019 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । उन्हें सम्मान दिल्ली की प्रतिष्ठित संस्था वियॉन डिवरसिटी फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया गया। जबना चौहान को यह सम्मान उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे हैं उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया गुड़गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश के उन चुनिंदा समाजसेवी लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन में समाज के उत्थान के लिए ऐसे प्रेरणादायक कार्य किए है जिससे समाज में अच्छा संदेश गया है और देश के सामने एक मिसाल कायम हुई हो। इसी आधार पर हिमाचल की बेटी ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक देश की युवा प्रधान जबना चौहान गुड़गांव में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया साथ ही जबना चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद देश भर से आए प्रतिनिधियों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में युवा प्रधान जबना चौहान ने कहा कि आज देश के सामने नशा एक बड़ी चुनौती है नशे की वजह से आज देश का युवा बर्बादी की कगार पर है युवाओं को नशे से बचाने के लिए हम सबको आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अपनी सोच बदलनी होगी स्वच्छता पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र को स्वच्छ रखने के लिए हमें सबसे पहले अपने दिलो-दिमाग को स्वच्छ करना होगा तभी हम एक स्वच्छ राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं। वहीं जबना चौहान ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा क्या आप नशे जैसी कृति से दूर रहे और जीवन में कामयाब होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। आपको बता दें कि हिमाचल की बेटी देश की युवा प्रधान एवं ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान को समाज कि उत्थान के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए कई राष्ट्रीय मंचो पर सम्मान मिल चुका है