• Mon. Nov 25th, 2024

अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले में ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस चुप क्यों : सतपाल सत्ती

Byjanadmin

Apr 7, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शिमला से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वी0आई0पी0 हैलीकॉप्टर घोटाले अगस्ता-वेस्टलैंड़ में प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.द्ध द्वारा पेश की गई रिर्पाट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुप्पी को संदेहास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अनेक विषयों पर बिना जानकारी के ब्यानबाजी करते रहते हैं लेकिन जिस मामले में वह सब कुछ जानते हैं, उस पर मौन क्यों है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि ई.डी. कि जाँच में सामने आ रहे नाम कौन है ? सतपाल सत्ती ने कहा कि 2004 से 2014 तक इस देश के अंदर कोई ऐसा क्षेत्र नहीं था, जहां कांग्रेस ने भ्रष्टाचार न किया हो। यूपीए सरकार के कार्यकाल में जल, थल और नभ हर जगह भ्रष्टाचार हुआ। कांग्रेस कार्यकाल के बोफोर्स तोप घोटाला, शेयर घोटाला, चीनी घोटाला, इत्यादी अनेक ऐसे घोटाले हैं जिन्हें जनता आजतक नहीं भुल पाई है। उन्होंने आगे कहा कि वी.वी.आई.पी. हैलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में जांच के दौरान जो कडि़यां खुलकर सामने आ रही हैं, उसको गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। देश के सबसे बड़े राजनीतिक हैसियत रखने वाले परिवार और सोनिया गांधी के बारे में बिचोलिए क्रिश्चन मिशेल की गिरफ्तारी के बाद कई महत्वपूर्ण बातें निकल कर सामने आई। जांच में मिशेल ने ‘मिसेज गांधी’ जी का नाम लिया ‘सन ऑफ इटैलियन लेडी’ का उल्लेख किया था, इटैलियन लेडी और उसका बेटा कौन है? ई.डी. द्वारा दायर चार्जशीट ने कांग्रेस के मन-मस्तिष्क में भय का माहौल पैदा कर दिया है और अब वह इससे बच नहीं सकेंगे। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि जनता न भ्रष्टाचारियों को भूलती है और न ही माफ करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस प्रकार मौन रहना दस्तावेजी साक्ष्यों का जवाब नहीं है। कांग्रेस पार्टी अब ई.डी. द्वारा दायर चार्जशीट पर जवाब देने से पीछे क्यों हट रही हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सेना को मजबूत करने के लिए और देश हित मे हमारी सरकार ने राफेल डील की सारी अड़चनें दूर कर फ्रांस से 36 लड़ाकू विमानों के आने का रास्ता साफ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *