जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उमीदवार राम लाल ठाकुर ने कहा कि हमारे सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को देश को संसद में पहुँचाने में नाकाम साबित हुए है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के अन्य संसदीय क्षेत्रो के अपेक्षा भौगोलिक दृष्टि से थोड़ा सुगम है जबकि यहां पर फोरलेन का विस्तार व रेल परिवहन का विस्तार के काफी सरलता से हो सकता है जबकि संसाद इन सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में नाकाम साबित हुए है। जबकि इस संसदीय क्षेत्र में फोरलेन निर्माण व रेलवे विस्तार काफी पहले हो सकता था। उन्होंने कहा कि इस बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता वर्तमान सांसद से थक भी चुकी है और ऊब भी चुकी है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं,शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत संभावनाएं है, युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना, किसानों को 72000रूपये की सालाना “न्याय योजना” के दायरे में लाना, माररेगा में 150 दिनों का रोजगार सुनिश्चित करवाना प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की जनता जुमलेबाजी सुन सुन कर ऊब चुकी है ठीक उसी तरह से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता भी इस जुमलेबाजी से त्रस्त है तो पूरी उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि इस बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अपना झंडा गाड़ेगी। ठाकुर ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए और पार्टी हाईकमान के द्वारा दिए आदेशों का पालन करते हुए इस बार भारी जीत हासिल करेंगे।