हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विवेक कुमार ने बताया कि जो शिकायत स्नातक महाविद्यालय बिलासपुर में पारितोषिक वितरण समारोह में हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अद्यक्ष सुरेश सोनी जी को मुख्यातिथि बुलाने के बारे हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग को की गई थी उस पर चुनाव आयोग द्वारा कड़ा कदम उठाया गया है और इस पर आदेश जारी किया गया है कि यह आदर्श चुनाव अचार सहिंता का उल्लंघन है तथा सुरेश सोनी जो को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर कांग्रेस पार्टी को यह सफलता प्राप्त हुई है।विवेक कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शिक्षण संस्थानों का भगवा करण किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध कर रही है और इस प्रकरण पर भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है उन्होने कहा कि जब जब भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थाओं में राजनीति करने की कोशिश करेगी तब तब उनका इसी तरह से विरोध किया जायेगा तथा उनोने साथ ही चुनाव आयोग का भी धन्यवाद किया है।