• Mon. Nov 25th, 2024

चौकीदार ड्रामेबाज पार्टी का भ्रामक प्रचार करने वाली पार्टी के नेता

Byjanadmin

Apr 7, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री, मन्त्री और लोकतंत्र के संवैधानिक पदों पर कार्य कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव की बेला पर अपने आप को चौकीदार की संज्ञा देकर निम्न स्तर का राग अलापने वाले भाजपा नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए झण्डुता चुनाव क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संयुक्त सचिव गुरदास सिंह सुमन ने उन्हें ड्रामेबाज पार्टी का भ्रामक प्रचार करने वाली पार्टी के नेता बताया है।
पत्रकारों को जारी प्रैस नोट में गुरदास सुमन ने बताया है कि भाजपा के ब्लाक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता अपने आप को चौकीदार-चौकीदार कहकर इस गीत को गाकर पिछले लोकसभा चुनावों में जनता से किये गए वायदों को पूरा न कर पाने के कारण जनता का ध्यान इन मुद्दों से भटकाने के मकसद से अब ऐसा भ्रामक तथा घटिया किस्म का प्रचार कर रहे हैं।ध्यान देने योग्य बात है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जनता से वायदा किया था कि बेरोजगार युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के साथ साथ मंहगाई को कम करेंगे और विदेशों में जमा तथाकथित काले धन को वापस लाकर प्रत्येक भारतवासी के बैंक खाते में 15-15 लाख रूपये जमा करेंगे।
परन्तु पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने इन मुद्दों को पूरा करने के लिए कोई कार्य नहीं किया है बल्कि उल्टे गरीब लोगों को मंहगाई के दलदल में झोंककर उनका खून चूसकर अम्बानी अडानी जैसे कई बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ करके भारत की जनता के साथ धोखा किया है और अब लोकसभा के चुनाव में इन मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए चौकीदार-चौकीदार बनने का घटिया ढोंग रच रहे हैं। कांग्रेसी नेता सुमन ने भारतवर्ष की जनता को प्रबुद्ध एवं समय के अनुसार सही निर्णय लेने वाले नागरिक बताते हुए आशा व्यक्त की है कि इस लोकसभा चुनाव में प्रबुद्ध जनता भाजपा के विरूद्ध मतदान करके सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली और देश का समान विकास करने वाली कांग्रेस पार्टी का साथ देकर प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को कांग्रेस की झोली में डालकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाकर देश को बांटने वाली साम्प्रदायिक तथा फिरकापरस्त ताकतों से छुटकारा दिलाकर देश को खुशहाल बनायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *