• Mon. Nov 25th, 2024

महिला स्नेचर गिरोह ने छीना सोने का कड़ा पर हुआ वापिस

Byjanadmin

Apr 7, 2019

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रों के दौरान घटी घटना


जनवक्ता ब्यूरो, नयना देवी

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रों के दौरान पंजाब के बलाचौर से आए श्रद्धालुयों का जत्था जब मंदिर में दर्शनों के लिए आया और उन्होंने माता जी के दर्शन करने के उपरांत सोहन सिंह परिवार गीता भबन में बैठ गया फिर परिक्रमा लेने लिए जैसे ही परिवार शिव मंदिर के मुख्य द्वार के पास पहुंचा पहले से ही ताक में खड़ी महिला स्नेचर गिरोह बुजुर्ग सोहन सिंह को महिलाओं ने घेर लिया और उसका हाथ में डाला हुआ सोने का कड़ा काट लिया लेकिन जैसे ही महिला से नीचे उस कडे को उठाने लगी , साथ में आए श्रद्धालुओं ने दो महिला स्नेचर को पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया इसके उपरांत इसकी जानकारी मंदिर अधिकारी दुर्गादास को दी गई दुर्गादास ने मौके पर पहुंचकर उन दोनों महिलाओं से पूछताछ की और फिर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और महिला चैन स्नेचर को पुलिस के हवाले कर दिया डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उल्लेखनीय है कि पहले भी ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नवरात्र मेला के दौरान असामाजिक तत्व और जेब कतरे, महिला चैन स्नेचर गिरोह सक्रिय हो जाता है और श्रद्धालुओं के को कीमती सामान पर इनकी नजर रहती है लेकिन पुलिस ने सादा लिबास में पुलिस कर्मी भी तैनात किए हैं और मेला अधिकारी डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *