जनवक्ता ब्यूरो, नयना देवी
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मन्दिर श्री नयना देवी जी में आज चैत्र नवरात्रों के चलते यात्रियों से पार्किंग में ज्यादा पैसा बसूलने पर मेला अधिकारी अनिल चौहान ने जय नयना माँ पेड पार्किंग पर 2500 रूपए का जुर्माना कर दिया ! प्रेस में जारी एक विज्ञप्ति में नयना देवी के मेला अधिकारी एवम मंडलाधिकारी अनिल चौहान को यात्रियों ने काफी संख्या में यह शिकायत की थी की नयना देवी गुफा के समीप तथा बस अड्डे में पार्किंग पर यात्रियों से भारी भरकम पैसा बसूला जा रहा है तथा आज मेला अधिकारी को शिकायत मिलने पर पाया कि जय नयना माँ पेडपार्किंग नियमानुसार से ज्यादा पैसा बसूला जा रहा था तथा मेला अधिकारी ने तुरंत कार्यवाई करते हुए 2500 रूपए का जुर्माना कर दिया तथा आगे को निर्धारित दरों के अनुसार पैसा लेने को कहा ! श्री चौहान ने बताया की अगर किसी भी पार्किंग की कोई भी शिकायत आती है तो तुरंत उस पार्किंग की अनुमति को रद्द कर दिया जाएगा उन्होंने सभी पार्किंग के मालिकों को हिदायत दी कि वो पार्किंग स्थल पर आगे निर्धारित पार्किंग दरों का बोर्ड लगाएं अन्यथा प्रशासन सख्ती से पार्किंग स्थलों की अनुमति रद्द करने पर कार्यवाई करेगा ! श्री चौहान ने सभी आने वाले श्रधालुओं से भी आग्रह किया कि कोई भी पार्किंग का मालिक या कोई दूकान दार किसीभी तरीके से ज्यादा पैसे लेता है तो उसकी तुरंत शिकायत करे तथा प्रशासन जल्दी ही उस पर कारवाई अम्ल में लाएगा !