• Mon. Nov 25th, 2024

मूल्यों व तथ्यों पर आधारित हो पत्रकारिता-रणेश राणा

Byjanadmin

Apr 7, 2019

एसडीएम ने 13 सामाजिक संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर किया स मानित

विद्यार्थी समाज सेवा दल ने नवाजी सामाजिक संस्थाएं

जनवक्ता ब्यूरो, बद्दी
ऊना के साथ लगते गांव बडाला में विद्यार्थी समाज सेवा दल ऊना द्वारा ऊना उत्कर्ष स मान समारोह व एक शाम मीडिया परिवार के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने मु यतिथि के रूप में शिरकत की जबकि एनयूजे से संबधित इकाई हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला ऊना की 13 समाज सेवी संस्थाओं को स्मृतिचिन्ह दे कर समानित किया गया, ओर साथ मे जिला ऊना के विभिन्न समाचार पत्रों व इलैक्ट्रानिक्स मीडिया के 31 पत्रकारों को भी समानित किया गया,जो जिला के विभिन्न स्थानों से समाचार पत्रों के लिए लिखते है। इस मौके पर एक्शन इंडिया व आपका फैसला समाचार पत्र के पत्रकार स्वर्गीय गुरमीत सिंह सेठी को श्रद्धांजलि भी दी गई व उनके परिवार को उनके उत्कर्ष कार्य के लिए मरणोपरांत समानित भी किया गया। हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट (संबधित एनयूजे इंडिया)के प्रांत अध्यक्ष रणेश राणा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में गिने जाना वाला पत्रकारिता का कार्य बहुत ही जि मेदारी भरा है। आज समाज को पत्रकार से बहुत अधिक अपेक्षाएं होती है ताकि उनकी आवाज उपर तक पहुंच सके। उन्होने कहा कि पत्रकारों को भी अपनी मर्यादाएं समझनी होगी और देश व समाज के लिए निस्वार्थ रुप से लोभ लालच छोडकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि सोशल मीडीया के आने बाद मीडीया की जि ेदारी भी काफी बढ गई है। एक छोटी सी अफवाह व चूक समाज का काफी नुक्सान कर सकती है इसलिए हमें सोच समझ कर इसका प्रयोग करना होगा। रणेश राणा ने कहा कि सही मायने में पत्रकारिता वही है जो कि मूल्यों व तथ्यों पर आधारित हो। इस कार्यक्रम को ओर रोचक बनाने के लिए लाडली रक्षा संस्थान की जिला अध्यक्षा रेखा ज बाल ने सभी वहां आये परिवारों के सदस्यों के साथ कई तरह के मनोरंजक खेल इस मंच से खेले गए। कार्यक्रम के संयोजक पकज कतना ने मंच संचालन कर संस्था की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर समाजसेवी सतीश शर्मा , कुलदीप धीमान, जे पी शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर समाज सेवी संस्थाओं को मु य अतिथि एस डी एम ऊना सुरेश जसवाल ने स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया जिसमें लाडली रक्षा संस्थान अंब, कांता देवी वेलफेयर सोसायटी मलाहत, परशुराम युवा वाहिनी, यूनिवर्सल ब्लड डोनर सोसायटी, सेवा भारती ऊना, सक्षम संस्थान देहला, न्यू जीवन केयर नशा मुक्ति केंद्र, 12मार्ट , सेवर लाइफ ब्लड डोनर ऊना, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेना, ऊना संस्था शामिल है। इसके अलावा ऊना में शववाहन को खरीदने के लिए मेहरा प्लाई बोर्ड कंपनी शाम हार्डवेयर समाजसेवी अजीत शर्मा बंगाणा को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए समानित किया गया। इस मौके पर एस डी एम ऊना सुरेश जसवाल ने पत्रकारिता जगत से जुडे हुए मीडीया जगत के पत्रकारों राजन चब्बा, राजेश शर्मा, डॉ रणधीर जसबाल, भारतभूषण, पवन ठाकुर रंजीत राणा, किशोर ठाकुर बददी, प्रैस कलब नालागढ के अध्यक्ष सलीम कुरैशी, रोहित शर्मा, जीवन शर्मा, राजीव राठौर,जे पी शर्मा,राजीव धीमान,राजेन्द्र शर्मा, विवेक ,अनिल शर्मा, राजीव दीक्षित, नरेश सिंघा,भूपेंद्र डढवाल, प्रेम कौशल, नैना धीमान,जोगिंदर देव आर्य, इंदु बाला, वीरेंद्र बनयाल, अश्विनी कुमार, राजीव शर्मा,नरेश ठाकुर,ललित कुमार , पंकज रणौत, आशुतोष शर्मा, अनिल चंदन, पंकज चोपडा,कुलदीप धीमान को भी समानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *