रामलाल ठाकुर ने साधा बीजेपी पर निशाना
अनुराग ठाकुर पर सवाल
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल के हमीरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर ने ऊना से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है… ऊना में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया… इस दौरान रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के सामने कई सवाल खड़े किए… साथ ही बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए…रामलाल ठाकुर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने भगवान राम को पिछले दरवाजे से बाहर कर दिया है…और साथ ही बीजेपी परचुनावों के लिए धर्म का इस्तेमाल करने और सेना और पैरा मिलेट्री का गलत प्रयोग किये जाने का आरोप भी लगाया… इस दौरान राम लाल ठाकुर ने 2014 में बीजेपी के किए गए वादों को लेकर भी निशाना साधा और खाते में 15 लाख डालने, युवाओं को रोजगार दिलाने, कालाधन वापस लाने जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया और बीजेपी सरकार को इन सब मामलों में फेल बताया… वहीं राम लाल ठाकुर ने हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के बलि का बकरा बनाए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूछा किअनुराग बताएं कि उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से क्यों हटाया गया… साथ ही हमीरपुर क्षेत्र की रेलवे, हाइवे, और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सड़क, रेल, उद्योग,पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार मुहैया करवाना उनका पहला लक्ष्य रहेगा। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में चुनाव अंतिम चरण में है। ऐसे में उनके पास चुनाव प्रचार का काफी समय है। उन्होंने कहा कि अगर वह सांसद बनते है तो भाखड़ा विस्थापितों के मुद्दें को दिल्ली संसद में उठाएंगे। कहा कि विस्थापितों को कई दशकों से उनका हक नहीं मिला है। इस मुद्दे को उन्होंने भी प्राथमिकता से उठाया है। सांसद बन कर दिल्ली पहुंचे तो यह मुद्दा दिल्ली में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। कहा कि वर्तमान सांसद से लोगों का मोह भंग हो चुका है। जिस कारण अब लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है। कहा कि उनके पहले ही रोड़ शो में लोगों को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, विधायक नालागढ़ लखविंदर राणा, विधायक ऊना सतपाल रायजादा, बलदेव कुटलैहडिया देश राज गौतम, विवेक शर्मा, इन्दर दत्त लखनपाल, राजेंद्र ज़ार, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, प्रवक्ता प्रेम कौशल व् अन्य लोग मौजूद थे।