• Sat. Nov 23rd, 2024

रक्त दान महादान जैसे पुन्य कार्य में सभी आगें आएं- कुलदीप चडडा

Byjanadmin

Apr 8, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरठीं कुलदीप चन्द चडडा ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई बरठीं के समीप स्थित श्रीसाई मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे स्थानीय युवक व युवतियों के साथ स्थानीय आईटीआई बरठीं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 15 प्रशिक्षणार्थियों ने भी बढ़ चढ कर भाग लिया गया। उन्होनें कहा कि लोग रक्तदान करने से हिचकिचाते हैं, मगर विशेषज्ञों का कहना है कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, बजन नियंत्रण जैसे कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। उन्होनें बताया कि रक्तदान रक्तदाता के शरीर और मन दोनों पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है। उन्होनें कहा कि रक्तदान महादान है इसलिए रक्दान जैसे पुन्य कार्य के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए।
इस शिविर के दौरान स्थानीय जनता के अलावा, साई समिति बिलासपुर के अध्यक्ष प्यारे लाल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ० अनिल, राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र कपाहरा कमल किशोर मेहता, भावना ठाकुर, आईटीआई के स्टाफ और साई समिति के अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *