जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बल्ह क्षेत्र के बाल्ट, लेदा , सिध्याणी, रिवालसर, कोठी गहरी में चुनावी दौरे के दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने सांसद राम स्वरूप पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी नाकामियों से मंडी संसदीय क्षेत्र में गत पांच वर्षों में विकास के कार्य नहीं हो पाए है। सांसद केबल मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे अपनी नैया पार लगाने की फिराक में है ।लेकिन मंडी क्षेत्र की जनता समझ चुकी है कि हमे एक ऐसा सासंद चाहिये जो हमारे विकास कार्यों के साथ हमारी दुःख तकलीफ में हमारा साथ दे सके। सांसद राम स्वरूप द्वारा की गई घोषणाएं कोरी ही साबित हुई है। त्रिवेणी धर्म स्थली एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी रिवालसर को पर्यटन हब बनाने की बात भी आज पूरी तरह सफेद हाथी साबित हुई ही।उनकी घोषणाओं के अनुसार रिवालसर को पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से विकसित करने तथा रिवालसर झील के सौंदर्यीकरण के लिए प्राचीन घाटो का पुनरुद्धार करना,रिवालसर से नैना देवी सरकीधार तक पर्यटकों की सुविधा के लिए रज्जु मार्ग बनाना उनकी प्राथमिकताओं में था ।लेकिन उनकी ये सारी योजनाएं ख्याली पुलाव व लोगों को सब्जबाग दिखाने के अलावा धरातल पर कुछ नहीं हुआ। क्षेत्र की जनता इस बार उनसे हिसाब चुकता करेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया।उनके साथ बल्ह क्षेत्र के दूसरे दिन की अप्पर बल्ह की नुक्कड सभा में प्रदेश कांग्रेस सचिव संजीव गुलेरिया, कांग्रेस प्रवक्ता केशव नॉयक, बल्ह कांग्रेस अध्यक्ष अजय ठाकुर, मीडिया प्रभारी एवं इंटक म हासचिव रजनीश सोनी, पुर्व बल्ह कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, इंटक बल्ह अध्यक्ष भूपेंद्र गुलेरिया, मेहन्द्र गुप्ता, bdc तारा तुंगल, जगत पाल हल्यातर प्रधान, डाक्टर निर्मला अभिलाषी, आशा नॉयक, प्रकाश नॉयक, पवन गुप्ता, लष्मी दत्त शर्मा, चेत राम, सागर कमल, इंद्रवीर सिंह प्रधान सिध्यानी,हैम राज, भगत राम, चेत राम प्रधान कोठी गेहरी , bdc पूर्व उपाध्यक्ष पवन ठाकुर,हंसराज ,चमन ठाकुर ,आदि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा मे भाग लिया