चंडीगढ़ के आर एस एन बिल्डर्स के डायरेक्टर राजेश चौधरी मुख्यातिथि
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त करने वाले हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन कहलूर स्पोर्ट्स परिसर में आयोजित किया गया। इस समारोह में चंडीगढ़ के आर एस एन बिल्डर्स के डायरेक्टर राजेश चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में सभी टीम कोच व खिलाड़ियों को टोपी , शाल पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि राजेश चौधरी ने भव्य और गरिमापूर्ण सम्मान समारोह के आयोजन के लिए मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की टीम को बधाई दी साथ ही समारोह में प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य के लिए भी यही उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी समाजसेवा के कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ कर भाग लेती है और खेलों और खिलाड़ियों का भी वह सम्मान करती है। उन्होंने मास्टर्स गेम्स से जुड़े हुए खिलाड़ियों के सुखद भविष्य की कामना करते हए उन्हें भविष्य में भी अपना पूर्ण सहयोग देने का आस्वासन दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव एवम हिमाचल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि मास्टस गेम्स का उद्देश्य जहाँ सभी के स्वास्थ्य को तंदरुस्त और स्वस्थ बनाए रखना है वहीं युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाये रखना भी है। खेलों के द्वारा व्यकित का मानसिक व शारिरिक विकास स्वतः ही होता रहता है लिहाजा मास्टर्स गेम्स ऑफ इंडिया समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निभाने का प्रयास कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के महासचिव तेजस्वी शर्मा ने इस सम्मान समारोह में पहुँचे सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को हिमाचल प्रदेश को गर्वान्वित करने के लिए बधाई दी । शर्मा ने कहा कि यह प्रदेश के लिए सम्मान और गर्व का विषय है कि प्रदेश के मास्टर्स खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में मैडल प्राप्त करके प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है। वहीं, खिलाड़ियों ने भी अपने अनुभव सांझे किये । इस अवसर पर मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विनोद कुमार विशिष्ट अतिथी कि रूप में शामिल हुए। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अनुराधा और बेटा भी मौजूद रहे। इस समारोह में प्रदेश भर से करीब 230 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के करीब 124 खिलाड़ियों ने पिछले वर्ष मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जिनमें से हिमाचल के 18 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलो में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए थे।जबकि हाल ही में देहरादून में हुए नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिमाचल से करीब 303 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनमे से 181 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए।