जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
ग्रीष्मोत्सव मेला घुमारवीं की कुश्ती प्रतियोगिता (छिंज) का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार विधिवत रूप से अखाडे पूजन करके किया। उन्होने बताया कि ग्रीष्मोत्सव मेला घुमारवीं में दो दिवसीय छिंज का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि सामान्य कुश्ती के विजेता को 41 हजार रूपये व गुर्ज तथा उप-विेजेता को 31 हजार रूपये व गुर्ज ईनाम के रूप में दिया जाएगा। उन्होने बताया कि सामान्य कुश्ती के चार सेमी फाईनल पहलवानों को 5-5 हजार रूपये दिए जाएंगें। उन्होनें बताया कि क्वाटर फाईनल के पहलवानों को प्रत्येक 25-25 सौ रूपये ईनाम मेला कमेटी द्वारा दिए जाएंगें।
उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान हिमाचल कुमार की कुश्तियां भी करवाई जाएंगी जिनमें 17 साल से 21 साल तक की आयु के युवा पहलवान भाग लेगें। हिमाचल कुमार के विजेता को 21 हजार रूपये दिए जाएंगें तथा उप-विजेता को 15 हजार रूपये का ईनाम दिया जाएगा। उन्होने बताय कि हिमाचल कुमार कुश्ती प्रतियोगिता के चार सेमी फाईनल पहलवानों को 3-3 हजार रूपये प्रत्येक को दिये जायेगें। हिमाचल कुमार क्वाटर फाईनल के पहलवानों के लिए प्रत्येक को 15-15 सौ रूपये ईनाम के रूप में मेला कमेटी द्वारा दिए जाएंगें। उन्होनें बताया कि बिलासपुर कुमार कुश्ती के विजेता को 51 सौ रूपये व गुर्ज तथा उप-विजेता को 41 सौ रूपये का ईनाम दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि बिलासपुर कुमार के चार सेमी फाईनल करवाये जायेगे तथा प्रत्यके पहलवान को 11-11 सौ रूपये ईनाम के रूप में दिये जायेगें। इस अवसर पर एसडीएम. शशी पाल शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।