• Mon. Nov 25th, 2024

निष्पक्ष एंव स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए सभी राजनैतिक दल करें सहयोग – विवेक भाटिया

Byjanadmin

Apr 10, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

सामान्य लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष एंव स्वतंत्र करवाने के लिए सभी राजनैतिक दल सहयोग करें। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने आगामी लोकसभा चुनावों की दृष्टिगत विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होनें राजनैतिक दलों से कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होने कहा कि सार्वजनिक सम्पति पर किसी भी तरह के पोस्टर या बैनर इत्यादि नहीं लगाए जा सकते हैं। उन्होने कहा कि निजि सम्पत्ति पर भी सम्पति के मालिक की अनुमति के बिना किसी भी तरह के पोस्टर या बैनर नही लगाए जा सकते।
उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों या प्रत्यासी रैलियों, जनसभाओं को आयोजित करने के लिए दो-तीन दिन पहले आवेदन करना होगा। उन्होने कहा कि पोस्टर या पैम्पलट इत्यादि प्रकाशित करवाने से पूर्व इसकी अनुमति लेना भी सुनिश्चित बनाना होगा। उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों को रोड शों इत्यादि निकालने के लिए रूट की सम्बन्धित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी।
उन्होने अधिकारियों से कहा कि स्वीप के अन्तर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने तथा उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में विशेष रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता शिविर लगाएं जिससे कि भारतीय लोकतंत्र की नीव को मज़बूत किया जा सके। उन्होने कहा कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा अपना मतदाता पहचान पत्र बनाना सुनिश्चि करें । उन्होने कहा कि कोई भी पात्र दिव्यांग मतदाता मतदान करने से वंिचत नहीं रहना चाहिए इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी दिव्यांग मतदात के पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने बूथ स्तर के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह दिव्यांग मतदाताओं की लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए मतदाता पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एडीएम. राजीव कुमार, एसडीएम प्रियंका वर्मा, अनिल चैहान, शशी पाल शर्मा, विकास शर्मा, पीओ.डीआरडीए. संजीत सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन वीना कुमारी, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल, समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *