जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं पांच दिवसीय मेले के समापन समारोह में रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेंवा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने लोगों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले मनोरंजन का साधन होने साथ-साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी है। उन्होंने कहा कि 1986 में आरम्भ किया गया ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं अब विशाल रूप ले चुका है, भारी संख्या में दूरदराज क्षेत्रों के लोग इस मेले को देखने के लिए आते है। उन्होनें कहा कि इस मेले के साथ स्थानीय बाशिदों, व्यवसायी वर्ग तथा आमजन मानस की श्रद्धा व आस्थाएं जुड़ी हैं और मेले को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग प्रदान करतें है।
घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव के दौरान आयोजित की गई दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में सामान्य वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में कांगडा के सोनू व रोहतक सोमवीर के बीच कडा मुकाबला हुआ। जोकि काफी समय तक चला और बराबरी पर रहा और दोनों पहलवानों को सयुंक्त रूप से विजेता घोषित किया गया और 36-36 हजार रूपए की नकद ईनाम राशि व दोनों को गुर्ज ईनाम के रूप में दिए गए तथा सेमी फाईनल में प्रवेश करने वाले पहलवानों को 5-5 हजार रूपए नकद ईनाम के रूप में दिए गए। जबकि हिमाचल कुमार के लिए सुन्दर नगर के मुकेश धवाल व मण्डी के देव सयोली के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मुकेश ने देव सयोली को मात देकर हिमाचल कुमार का खिताब अपने नाम किया। विजेता पहलवान को 21 हजार रूपए व गुर्ज तथा उप विजेता को 15 हजार रूपए की नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई तथा सेमी फाईनल में पहुंचने वाले 4 पहलवानों को 3-3 हजार रूपए की नकद राशि प्रदान की गई। जबकि कुश्ती स्पर्धा के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में घुमारवीं के निशांत ने घुमारवी के शिवम को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रथम विजेता 51 सौ रूपये नकद गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 41 सौ रूपये नकद राशी के रूप में भेंट किए गए। सामान्य वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में 150 से भी अधिक राज्य व राज्य के बाहर के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। जबकि हिमाचल कुमार की कुश्ती स्पर्धा में 21 पहलवानों ने तथा 17 वर्ष की कम आयु वर्ग के 11 पहलावानों के अतिरिक्त महिला पहलवानों ने भी अखाडें में अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव 2019 की स्मारिका का विमोचन भी किया गया तथा घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव ध्वज का अवरोहण करके उप मण्डलाधिकारी एंव अध्यक्ष घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव शशी पाल शर्मा को सौंपा गया।