• Mon. Nov 25th, 2024

कांग्रेस उम्मीदवार ने जिला कांग्रेस कमेटी से बनाए रखी दूरी

Byjanadmin

Apr 10, 2019

कांग्रेस में गुटबाजी स्पष्ट देखने को मिली

न सूचना और न ही आमंत्रण किन्तु चारों सीटें जीतने का किया दावा – बंबर ठाकुर

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने दूसरे दिन अपने रोड शो के दौरान बाबा बालक नाथ दियोट सिद्ध तपोस्थली में शीश नवाया। उसके बाद राम लाल ठाकुर ने तलाई, भडोलिकलां, झंडूता, गेहड़वीं, समोह, बरठीं, घुमारवीं, भगेड,कंदरौर, चांदपुर में रोड शो किया और अंत में बिलासपुर में मार्किट में जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने इस रोड शो के दौरान बिलासपुर के नेताओं से सम्पर्क साधने की बात कही और कॉग्रेस के घोषणा पत्र में प्रमुखता से रोजगार व् गरीबी रेखा से नीचे रह रहे आम लोंगो को न्याय दिलाने की बात कही । उन्होंने भाजपा द्वारा घोषित घोषणापत्र को पुराने जुमलेकी संज्ञा देते हुए इसे झूठ का पुलिंदा बताया। राम लाल ठाकुर ने प्रश्न किया कि क्या लोंगो के खातों में 15 लाख रूपये आ गए, क्या बिलासपुर में रेलवे लाइन आ गई, क्या नोट बंदी से छोटे व्यवसायियों को नुक्सान नही हुआ ? उन्होने कहा किये कुछ ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिन पर आज हमीरपुर के सांसद खामोश है, जबकि वो इसके विपरीत राष्ट्र भक्ति के नाम पर सनसनी फैला कर वोट ऐंठने का काम कर रहे हैं। राम लाल ठाकुर ने सांसद अनुराग से पूछा कि उन गांवों की वस्तु स्थिति के बारे में भी लोगों को अवगत करवाएं जो उन्होंने गोद लिए थे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक डॉ बीरू राम किशोर, डॉ बाबु राम गौतम, तिलक राज शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव कमलेंद्र कश्यप, विकास ठाकुर, अंजना धीमान, विवेक कुमार व् जिला कांग्रेस महासचिव गोपाल शर्मा व् राजेंद्र ठाकुर, हेम राज, दयानंद, संदीप सांख्यान आदि कांग्रेसी नेता मौजूद थे जबकि जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों अथवा पदाधिकारियों से निरंतर दूरी बनाए रखी गई | इस बारे में जब जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर से पूछा गया तो उन्होने बताया कि उन्हें न तो इस कार्यक्र्म के बारे में कोई जानकारी ही दी गई और न ही उन्हें आमन्त्रित किया गया है, जिस कारण वे इस कार्यक्र्म में भाग नहीं ले पाये हैं | उन्होने कहा कि राहुल गांधी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए देश की जनता लालायित है और जिला कांग्रेस सहित प्रदेश भर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में एक जुट होकर हमीरपुर सहित प्रदेश की सभी चारों सीटों पर कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्प हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *