11 शक्तिपिठो से लाई जाएँगी पावन ज्योतियाँ
– जसप्रीत मेहता , परमदीप व राहुल शर्मा करंगे महामाई का गुणगान
– शिव मंदिर सेवा समिति गसौड करने जा रही है छटे जागरण एवं भंडारे का आयोजन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
शिव मंदिर सेवा समिति गसौड द्वारा चैत्र नवरात्रे के अष्टमी वाले दिन शनिवार 13 अप्रैल को विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ! इस जागरण में माँ के शक्तिपिठो से पावन ज्योतियाँ लाई जा रही है ! शिव मंदिर सेवा समिति गसौड ने इस जागरण को लेकर गसौड चौक पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमे जागरण एवं भंडारे के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की ! यह बैठक शिव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज ठाकुर की अध्यक्षता में संपन हुई ! शिव मंदिर सेवा समिति गसौड के अध्यक्ष सूरज ठाकुर ने बताया कि हर बार वह चैत्र नवरात्रे के अष्टमी वाले दिन इस जागरण व भंडारे का आयोजन करते है ! जिसमे प्रमुख शक्तिपिठो से माँ की पावन ज्योतियाँ लाइ जाती है तथा पूरी रात प्रसिद्ध गायकों द्वारा महामाई का गुणगान किया जाता है ! इस बार भी अष्टमी के दिन समिति छटा जागरण व भंडारे का आयोजन करने जा रही है ! उन्होंने बताया कि इस बार इस भगवती जागरण में माँ वैष्णो देवी जी , माँ नैना देवी जी , माँ ज्वाला जी , माँ चिंतपूर्णी जी , माँ चामुंडा जी , माँ मनसा देवी जी , माँ बागलामुखी जी , माँ ब्रिजेश्व्री जी , माँ महाकाली जी , माँ बडोल देवी जी तथा माँ तारा देवी जी की पावन ज्योतियाँ लाइ जा रही है ! यह सभी ज्योतियाँ बिलासपुर में इक्कठी होंगी जहाँ पर पुरे क्षेत्र के लोग इनके स्वागत के लिए जायेंगे ! ज्योति स्वागत के बाद विशाल शोभा यात्रा निकाल कर इन ज्योतियों को उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल महाऋषि मार्कंडेय मंदिर से होते हुए शिव मंदिर गसौड पहुंचाया जाएगा ! रात आठ बजे पंडाल में ज्योति स्थापना कर दी जाएगी ! जिसके बाद महामाई का जागरण शुरू कर दिया जायेगा ! इस जागरण में पंजाब की मशहूर भजन गायिका जसप्रीत मेहता , बरठी के राहुल शर्मा तथा दावीं घाटी के परमदीप पर्मु महामाई का अपनी मधुर आवाज में गुणगान करेंगे ! 13 अप्रैल को ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे बिलासपुरी धाम बनाई जायेगी ! वुधवार को सम्पन्न हुई बैठक में भाग सिंह , कमल ठाकुर , सोनू ठाकुर , सुनील कुमार , राजेश ठाकुर , मुनीश भारद्वाज , पदम देव , भूरा राम चौधरी , पवन ठाकुर , सुख राम चौधरी , शशी सोनी , सतीश शर्मा , संदीप ठाकुर , ललित कुमार , खेमराज , कपिल ठाकुर , विक्रम सिंह , ऋषि बंसल , मनु , विकास बंसल , विशाल बंसल , गोपाल ठाकुर , अशरफ अली , कुलदीप ठाकुर , राकेश , रामसिंह , बिंदिया , रवि ठाकुर , कृष्ण ठाकुर , प्रदीप ठाकुर , संजीव , हरकेश चंदेल , मुकेश , विक्की , अंकु , संतोष , पंकज , जगतपाल , रामपाल राणा , सन्नी ठाकुर सहित समिति के लगभग 70 सदस्यों ने भाग लिया !