जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कांग्रेस पार्टी देश द्रोहियों के प्रति सहानुभूति रखती है तथा कदम कदम पर उनका साथ देती है जबकि भारतीय जनता पार्टी देश के गद्दारों के प्रति जीरो टोलरेंस रखती है यह बात आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने तरसूह पंचायत के गाँव नेहला ग्वाल्थाई व इलेवाल गाँव में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही ! उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ आतंवादियों के साथ है जबकि भारतीय जनता पार्टी आतंकवादियों के प्रति कोई भी उदारता नहीं बरतना चाहती ! शर्मा ने कहा कि कान्ग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में धारा 124 ए को समाप्त करने का वायदा किया है जबकि भाजपा ने देश द्रोह क़ानून को ओर ज्यादा सुदृढ़ करने की बात कही है ! भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है क्योंकि भाजपा के लिये देश की सुरक्षा सबसे महतवपूर्ण है देश की सुरक्षा के साथ साथ भाजपा ने पिछले पांच वर्षों में गरीबों के उत्थान के साथ साथ अनेकों विकासात्मक कार्यों को तरजीह दी है ! शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस के कनैक्शन आवंटित किये गये जबकि 2 हेक्क्टैर से कम भूमी के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6000 रूपए प्रति वर्ष दिए गए हैं ! उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को बिना गारंटी के मुद्रा योजना प्रारम्भ की है इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज का प्रावधान किया है तथा मजदूरों के लिए 3000 प्रति माह देने का भी प्रावधान भाजपा सरकार कर रही है ! शर्मा ने कहा की भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में छोटे दुकानदारों व किसानों को पेंशन देने की घोषणा की है जबकि गरीबों के लिए 2022 तक पक्का मकान शौचालय एल पी जी गैस मुफ्त देने का भी वायदा किया है श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोलने का भी वायदा किया है उन्होंने आगे कहा कि हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने सांसद काल में प्रत्येक पंचायत व गाँव में विकास के कार्य किये हैं तथा अनेकों कल्याणकारी योजनाये शुरू की हैं इस अवसर पर ट्रक युनियन के प्रधान वचना राम , बी डी सी के पूर्व उपाध्यक्ष राम चंद डांगी ,कमल देव ,महेश कुमार आदि अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे !