हमीरपुर के सासन में अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में सांसद ने कांग्रेस को घेरा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर विधानसभा के सासन में पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में उपस्थित सैंकड़ों लोगों को सम्बोधित जरते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को सुरक्षित बताते हुए भारत पर बुरी नज़र डालने वाले हर दुश्मन देश को करारा जवाब मिलने की बात कही है। इस अवसर पर विधायक नरेंदर ठाकुर भी उपस्थित थे|
अनुराग ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वपटल पर एक नए भारत की परिभाषा गढ़ रहा है।प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हाथों में है और इस बात को आज हर देश्वासी महसूस कर रहा है।अपनी सीमाओं पर मज़बूती से डटे रहने की इच्छाशक्ति हो या दूसरे देश में घुस कर आतंकियों का सफ़ाया कर मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्दता देश के सामने रखी है।भारत की सशक्त विदेश नीति के आगे चीन को हार मानना पड़ा और डोकलाम से अपनी सेना हटानी पड़ी।उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक के ज़रिए मोदी सरकार ने दुश्मन देश में घुस कर उसे सबक सिखाया है।मोदी सरकार देश को दिए हर ज़ख़्म का बदला लेने में सक्षम है,पहले दुनिया में दो ही देश थे जो अपने जवानों के खून का बदला लेते थे,एक अमेरिका और दूसरा इजरायल इन देशों की सूची में हमारे महान देश भारत का नाम दर्ज कराने का काम मोदी सरकार ने किया है।हम सब एक बदलते भारत के इस स्वर्णिम दौर के गवाह हैं जब पूरा विश्व भारत की इन कार्यवाहियों के समर्थन में खड़ा है”
अनुराग ठाकुर ने कहा”देश में सरकारें पहले भी रहीं हैं मगर आतंकवाद और विदेश नीति पर एनडीए सरकार जैसा विजन देने में वो असफल रहे।पहले आए दिन देश के बड़े शहरों में बम धमाकों में लोगों की जान जाने की ख़बरों से अख़बार पटे पड़े रहते थे वहीं पिछले 5 सालों में देश के अंदर किसी भी बड़े शहर में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है।ये हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की जीत है।जहाँ एक तरफ़ मोदी सरकार देश को विश्वशक्ति बनाने के लिए प्रयासरत है वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी देश को कमज़ोर करने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। पहले सर्जिकल स्ट्राइक,फिर एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी देशद्रोह और अफस्पा कानून को हटाने की बात कह रही है।सेना के प्रति कांग्रेस के मन में अविश्वास है और देश विरोधी बातें करना कांग्रेस की नजर में कोई अपराध नहीं है।जहां एक तरफ़ कांग्रेस पार्टी देशद्रोह क़ानून ख़त्म कर राष्ट्रविरोधी ताक़तों के हाथ मजूबत करने के लिए लालायित है तो वहीं दूसरी तरफ़ हम देशद्रोह क़ानून को और कड़ा बना कर इन ताक़तों के हौसले पस्त करने की प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं” हमीरपुर मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यक्रम में संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री प्रवीण शर्मा, प्रदेश सचिव विजय पाल सोहरू, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, जिला महामंत्री अजय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, जिला सचिव सुरेश सोनी, नवीन शर्मा, मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान,अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतीश कम्बल,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जी. दीन,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दिलीप चौधरी,महामंत्री हरीश शर्मा, सुनीता सोनी, राखी टंडन, नीना कुमारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभयवीर लवली, अजय रिंटू, विशाल पठानिया, जग सिंह ठाकुर, सुनील शर्मा आदि सहित सैंकड़ों अन्य लोग मौजूद रहे|