चुनाव प्रधानमंत्री को फिर से स्थापित करने के लिए लड़ा जा रहा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सरकार के कामकाज तथा केंद्र में मोदी सरकार की नीतियों के कारण इस बार हिमाचल से लोकसभा चुनाव में 4 -0 का स्कोर रहेगा और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी । ठाकुर बिलासपुर के पूर्णम मॉल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव को मुद्दों पर लड़ेगी और चुनाव प्रधानमंत्री को फिर से स्थापित करने के लिए लड़ा जा रहा है लेकिन इसमें स्थानीय व प्रदेशिक मुददे भी रहेंगे । उन्होंने कहा कि इस समय हर व्यक्ति ये चाह रहा है कि जिस तरह से मोदी सरकार ने आम व्यक्ति के लिए योजनाएं आरंभ की है वह आगे भी चलनी चाहिए । जिसमें आम लोगों के लिए आयुष्मान किसानों के लिए आमदनी तथा असंगठित मजदूरों के लिए सालाना पेंशन की योजना प्रमुख है । उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी के कार्य को लेकर चुनाव लड़ा गया था लेकिन अब 2019 में नाम, काम और उपलब्धियों को लेकर यह चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 10 साल के यूपीए शासन की तुलना की जाए तो भ्रष्टाचार और घोटालों का देश बनकर रह गया था। लेकिन इन 5 सालों में ना तो कोई घोटाला हुआ है ना भ्रष्टाचार पकड़ा गया है बल्कि देश की सुरक्षा पहले से और मजबूत हुई है। और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम बड़ा हुआ है । इस सरकार के कार्यकाल में जिस तरह से सैनिकों का सम्मान हुआ है इससे पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बेहतरीन सरकार कार्य कर रही है । जहां तक बिलासपुर जिले की बात है बिलासपुर जिले के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी, बदला बदली बिल्कुल समाप्त हो गई है वहीं नशे के प्रचलन पर भी रोक लगी है। विस्थापितों के लिए नई नीति का निर्माण हुआ है । उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और अधिक योजनाएं बिलासपुर के लिए लाई जाएंगी। जहां तक भाजपा के चुनाव प्रचार का प्रश्न है वह हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस से काफी आगे निकल चुकी है जबकि कांग्रेस अभी तक आराम ही नहीं कर पाई है। पत्रकार वार्ता में उनके साथ आशीष ढिल्लों, चमन गुप्ता, स्वतंत्र संख्यान, कृष्ण लाल उपाध्याय भी उपस्थित थे