• Thu. Nov 21st, 2024


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत फटोह के गांव पनोह के 24 वर्षीय पंकज चंदेल ने पर्वतारोहण में नए आयाम स्थापित कर लिए हैं । पर्यटन प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त पंकज चंदेल ने बताया कि देश की सबसे बड़ी जोखिम भरी यात्राओं का विशेष प्रशिक्षण व अनुभव प्रदान करने वाली नामी-गिरामी कंपनी में शुमार दिल्ली की शिखर एडवेंचर कंपनी में वह बतौर एडवेंचर टूर एक्सक्यूटिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है । पंकज चंदेल ने कहा कि उन्होंने हाल ही में इंडियन मॉव ट्रिंग फाउंडेशन दिल्ली के सौजन्य से हाल ही में मनाली में जोखिम भरी यात्राओं का विशेष प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है । जिसके चलते हाल ही में उन्होंने मनाली फ्रेंडशिप चोटी पर जोकि 5290 फीट की ऊंचाई पर है वहां जर्मन व ऑस्ट्रेलिया से आए विशेष एडवेंचर ग्रुप का नेतृत्व किया तथा उन्हें इसके लिए मनाली उपमंडल अधिकारी अश्वनी कुमार ने बधाई भी दी । उन्होंने बताया कि वह लद्दाख स्थित 6153 फीट की ऊंचाई पर स्टॉक कागरी में भी लंदन से आए विशेष एडवेंचर ग्रुप का प्रतिनिधित्व कर चुका है तथा 5050 फीट की ऊंचाई पर सिक्किम के गोचील्ला की पहाड़ियों पर देश का तिरंगा लहरा चुके हैं । हिमाचल में धर्मशाला त्रिउंड्ड , कुल्लू की खीर गंगा आदि पर्यटक स्थलों तथा इन जोखिम भरी पहाड़ियों पर आधुनिक तकनीक एक्स चैनल के माध्यम से जोखिम भरी यात्रा कर चुके हैं । पंकज चंदेल ने बताया कि हिमाचल में पर्यटकों को लुभाने के लिए अपार संभावनाएं हैं तथा यदि सरकार पर्यटन स्थलों को उभारने में प्राथमिकता दें तो हिमाचल पर्यटन की दृष्टि से और नए आयाम स्थापित कर सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *