जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोक सभा सामान्य चुनाव 2019 के स्वतंत्र व निष्पक्ष संचालन और आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित बनाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक भाटिया ने राजनैतिक दलों/चुनाव लडनें वाले उम्मीदवारों द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली जनसभाओं के लिए जिला बिलासपुर के चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मैदानों/स्थलों को अधिसूचित किया है। उन्होने बताया कि 46 झण्डुता (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनसभाओं के लिए सुन्हाणी मेला मैदान, तलाई मैदान, मैदान नज़दीक राजकीय महाविद्यालय झण्डुता, बरसंड मैदान नज़दीक राजकीय प्राथमिक पाठशाला और भडोलीकलां मैदान नज़दीक काली माता मंदिर को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि परमिट के लिए उप मण्डलीय दण्डाधिकारी झण्डुता से आवेदन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि 47 घुमारवीं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा के लिए मेला मैदान घुमारवीं, चैहड स्टेडियम घुमारवीं तथा ग्राम पंचायत मैदान हटवाड़ (गाहली) स्थलों को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि परमिट के लिए उप मण्डलीय दण्डाधिकारी घुमारवीं से आवेदन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 48 बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनसभाओं के लिए नगर परिषद कार्यालय मैदान बिलासपुर, चेतना चैक बिलासपुर, सुपर बाजार नज़दीक पीएनबी. बिलासपुर, मैदान चम्पा पार्क बिलासपुर, लुहणू मैदान बिलासपुर स्थलों को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि परमिट के लिए उप मण्डलीय दण्डाधिकारी सदर जिला बिलासपुर से आवेदन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 49 श्री नयना देवी जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनसभाओं के लिए मैदान हिल टाप होटल के पीछे स्वारघाट, पार्किंग मैदान नज़दीक घण्वाडल चैक श्री नयना देवी जी, पंचायत मैदान नज़दीक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी और मैदान नज़दीक डोल का चंगर स्थित गरौड स्थलों को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि परमिट के लिए उप मण्डलीय दण्डाधिकारी श्री नयना देवी जी से आवेदन किया जाएगा।