• Fri. Nov 22nd, 2024

पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान 12 से 20 अप्रैल तक चलाया जाएगा-विवेक भाटिया

Byjanadmin

Apr 11, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने स्थानीय बचत भवन में आयोजित पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ के सन्दर्भ में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होनें बताया कि प्लास्टिक के बढते उपयोग से बढती कचरे की समस्या का उचित समाधान कर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए हर एक व्यक्ति प्रतिबद्ध है। उन्होने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थान एंव गैर सरकारी संस्थान अपना महत्वपूर्ण सहयोग सुनिश्चित बनाएं। उन्होने नगर परिषद से कहा कि वह शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करना सुनिश्चित बनाएं तथा लोगों को गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए भी जागरूक करें। उन्होने कहा कि खण्ड स्तर व पंचायत स्तर पर भी ठोस व तरल कचरा प्रबन्धन के लिए कार्य योजना तैयार करें। उन्होनें लोगों से आहवान किया कि एकत्रित पॉलीथीन कचरे को जलाएं नहीं। उन्होने बताया कि 60 माईक्रोन से कम मोटाई वाले पॉलीथीन को लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण में प्रयोग किया जाएगा। उन्होनें कहा कि प्लास्टिक का दो थैलों में पंचायत स्तर पर पृथकीकरण किया जाएगा और किए गए प्लास्टिक को लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक निर्माण में प्रयोग किया जाएगा। उन्होनें कहा कि सफाई के दौरान नदी, नालों, पानी के स्त्रोतो के आसपास के क्षेत्र में कूडा कचरा न फैंके।
उन्होने समस्त अधिकारियों से कहा कि वह प्लास्टिक की छोटी बोतलों के प्रयोग को भी प्रतिबन्धित करना सुनिश्चित करें। उन्होनें सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग से भी कहा कि वह जल स्त्रोतों के समीप कचरे की डंपिंग न होने दें। उन्होनें कहा कि प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई के साथ पंचायतें साईन बोेर्ड भी लगाएं कि पानी पीने योग्य है या नहीं।
इस अवसर पर एडीएम. राजीव कुमार, पीओ. डीआर.डीए. संजीत सिंह, अधीशाषी अभियंता आईपीएच. अरविंद कुमार वर्मा, बीडीओ. सदर गौरव धीमान, घुमारवीं जीत राम, समस्त कार्यकारी अधिकारी के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *