हमीरपुर के एनजीओ भवन में हुए पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के सम्मेलन में सांसद ने कहा
राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस ने हमेशा सदन में किया विरोध
दर्जनों पूर्व कर्मचारी एवं पूर्व सैनिक इस मौके पर भाजपा में हुए शामिल
जनवक्ता ब्यूरो, बिलासपुर
टुकड़े गैंग को समर्थन करने वाली कांग्रेस पार्टी को देश की जनता कभी वोट नहीं डालेगी । देश की जनता ने मन बना लिया है कि वह एक मजबूत निर्भीक ईमानदार तथा सशक्त नेतृत्व इस देश में दोबारा लाएगी। हमीरपुर के एनजीओ भवन में पार्टी द्वारा आयोजित पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी और साथ में देश की जनता नरेंद्र मोदी के काम और उनके सशक्त नेतृत्व के नाम पर लड़ रही है। 5 वर्षों में मोदी सरकार ने ईमानदारी से काम करते हुए , सबका साथ सबका विकास करते हुए , गरीबों और पिछड़ों के साथ न्याय करते हुए , देश की आर्थिक की को बढ़ाते हुए व देश के दुश्मनों के गलत इरादों को मिट्टी मंे मिलाते हुए भारत का नेतृत्व किया है ।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी और विरोधियों को घेरते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा की राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस ने हमेशा सदन में विरोध किया है। यही नहीं देशद्रोह की धारा को कांग्रेस पार्टी खत्म करने की बात करती है। देश की सुरक्षा में जुटी सेना की हिफाजत के लिए बने एस्पा कानून को खत्म करने की बात करती है।
संसद अनुराग ठाकुर ने टुकड़े गैंग का समर्थन करने पर राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि आप लगातार इस देश में चुनाव पर चुनाव हार ते जा रहे हो तो कहीं आपका इरादा भारत के टुकड़े करा कर किसी एक टुकड़े पर राज करने का तो नहीं है । अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करते हुए मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक खत्म करने का कानून तक बना दिया।
इस अवसर पर हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र और हमीरपुर विधानसभा में सांसद निधि और केंद्र सरकार की योजनाओं से करोड़ों रुपए का विकास हुआ है तथा हमीरपुर की जनता एक बार फिर से सांसद अनुराग ठाकुर को जिता कर इस विकास को आगे बढ़ाएगी। पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद केंद्र से प्रदेश को हजारों करोड़ के विकास प्रोजेक्ट मिले लेकिन कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सरकार ने इन विकास कार्यों में जी भर कर रोड़े अटकाए हैं, अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और इन विकास प्रोजेक्टों को तीव्र गति मिली है। जनता को विकास करने वाली मोदी सरकार, भाजपा सरकार एक बार फिर से चाहिए। पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सही मायनों में भाजपा की सरकार है, कर्मचारी हित में फैसले लेती है , जबकि कांग्रेस राज में हमेशा कर्मचारियों का शोषण हुआ है । लोकसभा चुनावों में प्रदेश का सभी कर्मचारी वर्ग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और पार्टी के प्रत्याशियों को जिता कर फिर से मोदी सरकार बनाएगा।
पूर्व कर्मचारी सम्मेलन के दौरान लगभग 3 दर्जन पूर्व कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा । सांसद अनुराग ठाकुर ने पार्टी के सभी नए सदस्यों को पार्टी का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर, सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्रि, महामंत्री अजय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा , कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा, नवीन शर्मा, पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पुरुषोत्तम ठाकुर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन प्रीतम चंद, हमीरपुर मंडल के अध्यक्ष बलदेव धीमान, सुजानपुर के अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह , ध्यान चंद डटवालिया, युवा मोर्चा जिला सचिव जग सिंह ठाकुर, अनिल सोनी सहित पार्टी व प्रकोष्ठ के अन्य कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों पूर्व कर्मचारी व पूर्व सैनिक उपस्थित थे ।