• Tue. Nov 26th, 2024

कांग्रेस सदस्य या समर्थित प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी जॉइन नहीं की : संजीव गुलेरिया

Byjanadmin

Apr 12, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
ज़िला मंडी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा और मंडी संसदीय क्षेत्र के नवनियुक्त मीडिया कोर्डिनेटर एवं पीसीसी सचिव संजीव गुलेरिया ने जारी प्रेस बयान में कहा कि कल की साई गलू जनसभा के दौरान उन पंचायत प्रतिनिधियों को बीजेपी जॉइन करवाने का ढोंग सबके सामने किया गया जो प्रतिनिधि डेढ़ वर्ष पूर्व विधानसभा चुनावों में माननीय कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी पार्टी में गए थे और वर्तमान में बीजेपी ज़िला स्तर और विधानसभा स्तर के मंडल कार्यकारणी में पदाधिकारी मुख्यमंत्री के चेहरे पर बौखलाहट साफ झलक रही है और उनको सिराज विधानसभा के बाहर के प्रतिनिधियों का भी नहीं पता है कि कौन उनके है और कौन विपक्षी पार्टियों में। मुख्यमंत्री महोदय को कम से कम इस बात की पक्की खबर होनी चाहिए कि उनके पार्टी के नुमाइंदे किसको उनकी पार्टी में शामिल करने जा रहे है। यह बहुत ही शर्मनाक प्रकरण है कि बीजेपी पार्टी के पदाधिकारियों को अपनी ही पार्टी जॉइन करवा के जनता के सामने ढोंग रचा जा रहा है कि उन्हीने कांग्रेस के पंचायत प्रतिनिधियों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाया और यह हास्यपद है कि बीजेपी के ही पदाधिकारी अपनी ही पार्टी जॉइन कर रहे है और उसका बखान और झूठा प्रचार मीडिया में किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी संजीव गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन के सदर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी कांग्रेस सदस्य या समर्थित प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों ने हाल ही में कभी भी भारतीय जनता पार्टी जॉइन नहीं की है और शामिल नहीँ हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *