जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और लोंगो से वोट देने की अपील की। इस दौरान राम लाल ठाकुर टकरेड़ा, कोठी, पट्टा गुग्गा, छत, गुग्गा मोहड़ा, डंगार, बरोटा, लोहट, सलाओं, गलाही, बागेटू व् घडालवीं क्षेत्रों में लोंगो से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर व् भाजपा की केंद्रीय सरकार पर भी जम कर शाब्दिक प्रहार किये। उन्होंने अनुराग ठाकुर से पूछा की क्या वजह थी कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई गई, उन्होंने यह भी अनुराग ठाकुर से पूछा किया कि क्यों हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का और हमीरपुर संसदीय हलके के कार्यलय जालंधर से चलते रहे। तीन बार सांसद रहे अनुराग ठाकुर यह बताएं कि क्यों उनको भारतीय कण्ट्रोल बोर्ड से इस्तीफा देना पड़ा था? राम लाल ठाकुर ने अनुराग ठाकुर यह भी बताएं कि उन्होंने सांसद निधि कहाँ कहाँ पर खर्च की? इतना ही नहीं हमीरपुर के सांसद को घेरते हुए यहां तक कह दिया कि यदि संसाद रहते हुए उन्होंने अगर काम किये होते तो उनके पिता जो कि मुख्यमंत्री के भाजपा की तरह से घोषित दावेदार थे वह भी अपने विधानसभा हार क्यों गये। राम लाल ठाकुर ने कहा कि अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता समझ चुकी है कि हमारे सांसद भी जुम्लेबाजो की प्रथम पंक्ति में खड़े नजर आ रहे है। अगर ऐसा न होता तो उनके सांसद रहते हुए उनके पिता जी कैसे हार गए। इसका सीधा सा मतलब है कि इन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोई काम ही नहीं किया तो अब अनुराग ठाकुर बताये कि बाकि विधान सभा क्षेत्रों की क्या हालत हुई होगी। राम लाल ठाकुर ने जबरदस्त निशाना साधते हुए कहा कि सांसद महोदय कभी खिलाडी बनकर तो कभी सेना के लैफ्टिनेंट बन कर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोंगो को ठगते रहे, लेकिन अब लोंगो की समझ में आ चुका है तो इस बार इनकी हार निश्चित है। इस मौके पर पूर्व सीपीएस व् अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी, घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, प्रदेश कांग्रेस सचिव अंजना धीमान व् जिला पार्षद सुभाष ठाकुर व् अन्य लोग भी शामिल थे।