एक वर्ष पूरा होने पर अस्पताल सेवा जगह जगह आयोजित करेगा बड़े मेडिकल कैम्प,देश के नामी गिरामी डाक्टर कल मुफ़्त करेंगे इलाज
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश प्रयास जनकल्याणकारी संस्था के कन्वीनर संजीव कुमार ने यहाँ जारी प्रेस बयान में हमीरपुर सांसद श्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में चलाई जा रही अस्पताल स्वास्थ्य सेवा की पहली वर्षगाँठ पर 1 लाख से ज़्यादा लोगों को लाभ पहुँचाने की जानकारी देते हुए इसे मोबाइल स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्रांति बताया है।इसके साथ ही श्री संजीव राजपूत ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कई स्थानों पर आयोजित होने वाले मेडिकल कैंपों में देश के बड़े डाक्टरों के आने की जानकारी दी है।संजीव राजपूत ने कहा”गत वर्ष बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रैल को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में अस्पताल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की गई थी।इस अस्पताल सेवा के अंतर्गत हमने 17 मोबाइल मेडिकल गाड़ीयों के ज़रिए हमीरपुर लोकसभा की सभी विधानसभाओं में लोगों को उनके घर द्वार स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराईं।हमीरपुर लोकसभा की 800 पंचायतों में से अब तक 710 पंचायतों में पहुँचकर इन गाड़ियों ने लोगों का मुफ़्त उपचार किया है।हमने 40 से ज़्यादा फ़्री जाँच मुफ़्त दवाई और इलाज के ज़रिए 1 लाख से ज़्यादा लोगों को लाभ पहुँचाया है।कल इस सेवा की पहली वर्षगाँठ पर अस्पताल सेवा द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अमरेली,बड़सर,लंबलू(हमीरपुर) स्वारघाट (नैनादेवी) व देहरा में मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।इन मेडिकल कैंपों में देश के कई विशेषज्ञ डाक्टर फ़्री में लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करेंगे। इन मेडिकल कैंपों में दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिवेंद्र और उनकी टीम,गंगाराम अस्पताल के चीफ़ सर्जन डाक्टर विवेक गौतम और उनकी टीम,प्रसिद्ध डाक्टर अतुल गुप्ता,कार्डियोलाजिस्ट डाक्टर विजय महाजन और उनकी टीम,आर्थो विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश जोशी और उनकी टीम,चण्डीगढ़ फ़ोर्टीस अस्पताल के कार्डियोलाजिस्ट विशेषज्ञ डाक्टर महंत और उनकी टीम लोगों की स्वास्थ्य जाँच व इलाज के लिए मौजूद रहेगी।मेरा स्थानीय जनता से अनुरोध रहेगा की वो भारी संख्या में पहुँच कर इस सेवा का लाभ उठायें।