• Tue. Nov 26th, 2024

कोल वैली नर्सिंग संस्थान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Byjanadmin

Apr 13, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कोल वैली नर्सिंग संस्थान में कार्यरत अध्यापिकाओं द्वारा बरमाणा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कोल वैली नर्सिंग संस्थान की शिक्षिकाओं में शामिल चंचल रानी, स्मृति व लीला के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में लोगों ब्लड शूगर, रक्त चाप, वजन और अन्य बीमारियों की जांच की गई। शिविर में संस्थान की (बीएससी नर्सिंग)अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भी बढ़चढ़ कर ााग लिया। इस अवसर पर शिक्षिका चंचल रानी ने बताया कि लोगों के खानपान के असमायिक बदलाव के कारण शूगर, बीपी जैसी बीमारी में मरीजों की संख्या का अप्रत्याशित इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों के पीछे लोगों द्वारा काम न करना या आलसी होना मुख्य वजह पाई गई है। यदि लोग अपने खान पान रहन सहन तथा रोजमर्रा की आदतों को नियमों में ढाल कर जीवन यापन करते हैं तो इस प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा नित्य सैर करना, व्यायाम, योग इत्यादि करने से इस प्रकार बीमारियां पास नहीं आती है। चंचल रानी ने कहा कि ब्लड शुगर यानि मधुमेह वर्तमान में प्रचलित बीमारी है लेकिन इससे बचाव भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मधुमेह रोग बच्चों से लेकर बड़ों यानि किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। इसलिए अभिभावकों चाहिए वे अपने बच्चों को जंक फूड आदि से दूर रखें। शिविर में 75 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *