• Tue. Nov 26th, 2024

सदर विधानसभा क्षेत्र का अनुसूचित जाति का सम्मेलन दयोली में आयोजित

Byjanadmin

Apr 13, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सदर विधानसभा क्षेत्र का अनुसूचित जाति का सम्मेलन दयोली में आयोजित किया गया। इसमें चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी, सदर विधायक सुभाष ठाकुर व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी संजीव कटवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक सुभाष ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भारत पर बुरी नजर डालने वाले हर दुश्मन को करारा जवाब दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को खोखला करने का काम किया है। विशेष रूप से उपस्थित विधायक बलवीर चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों के दर्द को समझते हुए 80 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया, लेकिन केंद्र में रही कांग्रेस की सरकार ने अनुसूचित जाति व अल्खसंख्यक के लोगों को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अम्बेदकर देश के संविधान निर्माता थे वे हमेशा अन्य पिछड़ा वर्ग को संविधान में लाभ देने की बात करते थे, लेकिन कांगे्रेस ने कुछ नहीं किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई डा. भीम राव अम्बेदकर की एक अलीशान प्रतिमा बनाकर उन्हें हमेशा याद रखने का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है। सांसद अनुराग ठाकुर ने स्वास्थ्य मोबाइल योजना शुरू की, जिसके माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लगभग एक लाख मरीजों को घरद्वार सुविधा मिली। विशेषज्ञ डाक्टरों ने न केवल जांच की, बल्कि टेस्ट व दवाईयां भी मुफ्त में दी गई। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ खेल की अनूठी पहल की। उन्होंने सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम शुरू किया, जिसके माध्यम से अनुराग ठाकुर ने अपने खर्च पर मेधावी विद्यार्थियों को देश के अलग-अलग शहरों के दर्शन के लिए भेजा। यही नहीं सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए बहुत बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लेकर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को विजयी बनाने के लिए दिन-रात कार्य करने का आहवान किया। इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के बिलासपुर के अध्यक्ष किशन चंदेल, मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, खजाना राम, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, प्यारे लाल चौधरी, हंसराज ठाकुर, सुरजीत सिंह, विनोद ठाकुर, नानक चंद, सुख राम भाटिया सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *