• Tue. Nov 26th, 2024

विधानसभा से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़े अनिल शर्मा : रणधीर शर्मा व अजय राणा

Byjanadmin

Apr 13, 2019

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा व प्रवक्ता अजय राणा ने मण्डी से जारी ब्यान में कहा है कि अनिल शर्मा में अगर जरा सी भी नैतिकता है तो वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव मैदान में उतरे क्योंकि अनिल शर्मा ने मण्डी की जनता के साथ विश्वासघात किया है। मण्डी की जनता ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर वोट दिया था तथा ठाकुर जयराम ने उन्हें मण्डी का विकास करने के लिये अपने मंत्रीमण्डल में स्थान दिया था परन्तु अनिल शर्मा को केवल परिवार के विकास की चिन्ता है तथा कभी यहां व कभी वहां पार्टी बदलते रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व देश के विकास की चिन्ता करती है परन्तु यह परिवार केवल परिवार के विकास की चिन्ता करता है। भाजपा नेताओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अन्दर इस परिवार ने राजनीतिक स्तर को गिराया है तथा हमेशा स्वार्थपूर्ति के लिये आयाराम-गयाराम की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। हिमाचल प्रदेश के अन्दर इतने न्यूनतम स्तर की राजनीति आजतक किसी ने नहीं की है। अनिल शर्मा आज अपने परिवार के लिए सुविधा की राजनीति में फंसकर मण्डी की जनता की भावनाओं से खेल कर परिवार के उत्थान में लगे है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर अनिल शर्मा में थोड़ी सी धर्म नैतिकता बची है तो वह लुका-छुपी का खेल बन्द करें व विधानसभा की सदस्यता से भी त्याग पत्र दें। उन्होंने कहा कि मण्डी की जनता उनकी व उनके परिवार को अब भलीभांति पहचान चुकी है और लोकसभा चुनाव में उन्हें सबक सीखाने के लिये तैयार बैठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *