जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार की दुःखद घटना में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शहीद, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान किया, वे अहिंसक प्रदर्शनकारी थे और ऐसी घटना इस बात का उदाहरण है कि किन कठिनाइयों से हमने स्वतंत्रता हासिल की है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इन शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा और राष्ट्र हमेशा जलियांवाला बाग के शहीदों का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की कीमत को कभी नहीं भूलना चाहिए। उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। हम भारत के उन शहीदों को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमारे देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया था।