जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता के वरिष्ठ नेता व हिमाचल सरकार में शिक्षा, कानून व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज व भारतीय जनता पार्टी के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शिमला मण्डल द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पिछले पांच वर्गों मे मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के विकास के लिये जो योजनाएं और कार्यक्रम पिछले पांच वर्षों मे किये हैं वो कांग्रेस अपने शासनकाल के 55 वर्षों मे नहीं कर पायी है। संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने तक के लिए कांग्रेस ने 45 साल लगा लिये तथा नेहरू परिवार भारत रत्न अपने परिवार में ही बांटती रही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग की सच्ची हितेषी है। जिसका प्रमाण पिछले पांच वर्षों में देश के अन्दर अनुसूचित जाति के सर्वाधिक सांसद, विधायक, जिला परिषद् व पंचायत स्तर तक लोग भाजपा से चुन कर आये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति को मात्र वोट बैंक समझा जबकि भाजपा ने अन्तोदय के अपने मूलमन्त्र के तहत अपनी सरकार को गरीबों के उत्थान के लिए सर्मपित कर दिया। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी से जूड़े महत्वपूर्ण स्थलों को पंचतीर्थ के रूप मे दर्जा देकर मोदी सरकार ने अनुसूचित समाज को सम्मान दिया। इसके साथ देश के सर्वाच्च पद पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को बैठाकर भाजपा का इस वर्ग के प्रति सम्मान को प्रदर्शित किया है।
इस अवसर पर बोलते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही वास्तव में अनुसूचित जाति वर्ग की सच्ची हितेषी है। सुरेश कश्यप ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास के नये आयामों को छुआ है। जिसमें आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत 8 करोड़ शौचालयों का निर्माण करना, कौशल विकास योजना तथा उज्जवला योजना के अर्न्तगत् देश की 6.31 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित करना है। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करना। हिमकेयर योजना, गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत 85 हजार गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित करना तथा जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के लोगों की सेवा करने का कार्य किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह देश की फौज व फौजियों का सम्मान करते हैं तथा भारतीय फौज पर उन्हें गर्व है लेकिन वर्तमान में इस प्रकार कांग्रेस ने फौज का निरादर व अपमान किया है वह शर्मनाक है। देश की जनता कांग्रेस को इस कृत्य के लिये कभी माफ नहीं करेगी। यह जनता तय करे की उनको सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला फौजी चाहिये या सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाला।