भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हमीरपुर लोकसभा के चुनाव प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कांग्रेस के सम्मेलन में खाली रही कुर्सियों पर ली चुटकी
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हमीरपुर लोकसभा के चुनाव प्रभारी प्रवीण शर्मा ने कहा है कि 5 साल प्रदेश के विकास को ग्रहण लगाने वाली कांग्रेस के जाते ही हमीरपुर में बंद पड़ी सभी विकास योजनाएं ना केवल शुरू हुई बल्कि कई योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना भी शुरू हो गया। प्रवीण शर्मा ने कहा कि किस मुंह से कांग्रेस के नेता हमीरपुर में लोगों से वोट मांगने आ रहे हैं जबकि हमीरपुर की जनता जानती है कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का काम कांग्रेस की प्रदेश सरकार में रुका रहा और कांग्रेस की सरकार जाते ही ना केवल हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की जमीन उसके नाम हुई बल्कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं भी शुरू हो गई। केवल यही नहीं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अन्य कई हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट जो केंद्र की मोदी सरकार से सांसद अनुराग ठाकुर लेकर आए थे उनको भी शिमला में बैठी कांग्रेस की सरकार ने अड़ंगा लगाकर रोके रखे हुए थे लेकिन प्रदेश में जैसे ही भाजपा की सरकार आई वैसे ही एम्स मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो गया देहरा यूनिवर्सिटी की जमीन हस्तांतरण के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस का मामला सुलझ गया, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का काम शुरू हो गया। भानुपाली बिलासपुर रेलवे ट्रैक से जुड़े जमीन अधिग्रहण के मामले को कांग्रेस की सरकार ने रोका हुआ था भाजपा की सरकार के छोटे से कार्यकाल में इस रेलवे लाइन की जमीन अधिग्रहण का काम भी तीव्र गति से चला हुआ है उना नंगल तलवाड़ा रेलवे लाइन की अगर बात करें तो 40 वर्षों में ट्रेन ऊना से आगे नहीं पहुंच सकी थी। जिसको भी सांसद अनुराग ठाकुर ने तीव्र गति से बढ़ाते हुए दौलतपुर चौक तक पहुंचाया और वहां से 8 नई ट्रेनें भी यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू करवाई। प्रवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में जो सम्मेलन हमीरपुर में किया उसमें कांग्रेस की गुटबाजी सरेआम झलकी है उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मंच पर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता बैठे थे लेकिन सम्मेलन हॉल में कार्यकर्ता गायब थे और कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी।