• Tue. Nov 26th, 2024

अस्पताल सेवा द्वारा एक वर्ष के अंदर 1 लाख से ज़्यादा लाभार्थीयों की सेवा बाबा साहब को समर्पित:अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Apr 14, 2019

नादौन के सरेड़ी सिद्ध मैं अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को किया संबोधित

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 128 वीं जयंती पर उन्हें श्र्धा सुमन अर्पित करते हुए बाबा साहब को सामाजिक समरसता और लोगों के हक़ की बुलंद आवाज़ बताया है।इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने एक वर्ष के अंदर अस्पताल सेवा द्वारा एक लाख से ज़्यादा लाभार्थीयों की सेवा की उपलब्धि को बाबा साहब को समर्पित किया है। सांसद अनुराग ठाकुर नादौन विधानसभा के सरेड़ी सिद्ध नामक जगह पर मंडल भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

अनुराग ठाकुर ने कहा”देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयंती पर मैं उन्हें कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ।बाबा साहब आजीवन सामाजिक समरसता और पिछड़ों के हक़ के लिए लड़ते रहे है।उनका संघर्ष आज के दौर में भी प्रासंगिक है और उसी से प्रेरणा लेकर मैंने गत वर्ष प्रयास संस्था के सहयोग से अस्पताल मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की थी।इस सेवा के शुरुआत के पीछे मेरा मक़सद ग़रीबों बुज़ुर्गों माताओं और बहनों को उनके अपने घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना था।मुझे ख़ुशी है कि आज जब हम बाबा साहब की 128 वीं जयंती मना रहे है तो इस अस्पताल सेवा ने अपनी शुरुआत के मात्र एक साल के अंदर 1 लाख से ज़्यादा लोगों की सेवा करने का रिकार्ड बना दिया है।इस सेवा पर इतना विश्वास जताने और प्यार देने के लिए मैं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता का आभारी हूँ।आपका ये स्नेह सेवा के मेरे संकल्प को और दृढ़ बनाता है” आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”इस अस्पताल सेवा के अंतर्गत हमने 17 मोबाइल मेडिकल गाड़ीयों के ज़रिए हमीरपुर लोकसभा की सभी विधानसभाओं में लोगों को उनके घर द्वार स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराईं।हमीरपुर लोकसभा की 800 पंचायतों में से अब तक 710 पंचायतों में पहुँचकर इन गाड़ियों ने लोगों का मुफ़्त उपचार किया है।हमने 40 से ज़्यादा फ़्री जाँच मुफ़्त दवाई और इलाज के ज़रिए 1 लाख से ज़्यादा लोगों को लाभ पहुँचाया है।अस्पताल सेवा ने अभी तक लोगों के जाँच और इलाज पर ख़र्च होने वाले कुल 7 करोड़ से ज़्यादा रुपए की बचत की है।चलते फिरते अस्पताल सेवा का लाभ उठाने वाले सभी लाभार्थीयों में 65% संख्या महिलाओं की है और साथ ही अस्पताल सेवा के कर्मचारियों में महिलाओं का प्रतिशत 50% से अधिक है।लोगों का स्वास्थ सेवा देने निकली अस्पताल सेवा की कुल 17 गाड़ियों ने अभी तक 55526 किलोमीटर की दूरी तय की है जबकि हिमाचल प्रदेश में सड़कों की कुल लम्बाई 36287 किलोमीटर ही है।आँकड़ों से साफ़ पता चलता है कि अस्पताल सेवा कितने वृहद स्तर पर लोगों का जीवन सुगम बना रही है और इस सेवा को लोग भरपूर प्यार दे रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नितिन कुमार ,मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनजीत ठाकुर आदि सहित अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *