जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सामान्य लोक सभा चुनाव-2019 को स्वतंत्र व निष्पक्ष तौर पर सम्पन्न करवाने के लिए 48- बिलासपुर सदर विधान सभा क्षेत्र में चुनाव डियूटी पर तैनात किए गए अधिकारियों तथा कर्मचारियों का प्रथम चुनाव पूर्वाभ्यास का प्रशिक्षण शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल बिलासपुर में आयोजित किया । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के दायित्वों को बखूबी निर्वहन करने तथा लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण शिविर में अधिकरियों व कर्मचारियों को ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया ताकि चुनाव डियूटी पर तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे़।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर बिलासपुर प्रियंका वर्मा ने पीठासीन, पोलिंग और चुनावी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव से सम्बन्धित सामग्री बारे आवश्यक जानकारी और विस्तारपूर्वक दिशानिर्देश दिए। ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण अनिल कश्यप व अन्य सहयोगी ईवीएम विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया। निर्वाचन कानूनगो विपिन कुमार धीमान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बैलेट पेपर, ईडीसी, सामान्य चुनाव प्रक्रिया मतदान से सम्बन्धित दिशा निर्देश सभी मौजूद चुनाव अधिकारियों को दिए। इस प्रशिक्षण शिविर में सदर बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी सैक्टर अधिकारियों, प्रशिक्षण विशेषज्ञ तथा 800 के लगभग पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों ने भाग लिया।
इसी प्रकार 47-घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र का प्रथम चुनाव पूर्वाभ्यास का प्रशिक्षण शिविर राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया व उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शशिपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के लिए तैनात सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकरियों को विभिन्न फार्मों , ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया तथा इनके प्रयोग करने का भी गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सदर बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी सैक्टर अधिकारियों, प्रशिक्षण विशेषज्ञ तथा 650 के लगभग पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों ने भाग लिया।
नायब तहसीलदार निर्वाचन राजेश कौंडल ने प्रशिक्षण के दौरान सामान्य मतदान की प्रक्रिया के बारे में समस्त उपस्थित अधिकारियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी।