जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर लेखक संघ हिमाचल प्रदेश पंजीकृत द्वारा मासिक गोष्ठी का आयोजन बिलासपुर जिला के धार टटोह में किया गया । बैठक की अध्यक्षता बिलासपुर लेखक संघ के प्रधान रोशन लाल शर्मा ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्याली राम ठाकुर को बिलासपुर लेखक संघ हिमाचल प्रदेश पंजीकृत के प्रधान द्वारा संम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया , प्रथम सत्र में बिलासपुर लेखक संघ के प्रधान रोशन लाल शर्मा द्वारा व संघ के सदस्यों द्वारा आगामी माह में होने वाली बैठको के बारे में विचार विमर्श हुआ । मई माह की बैठक थूईला में आयोजित की जाएगी । साथ ही बिलासपुर लेखक संघ हिमाचल प्रदेश पंजीकृत द्वारा मुन्नी कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि रूपए मूल्य 1100 की एफ डी श्रद्धा देवी पुत्री राजकुमार गांव धार टटोह को दी गई । झेडे नामक पुस्तक के लिए 23 को व्यास सभागार में कार्यकारिणी की बैठक होगी । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया प्रथम कवि के रुप में द्वारिका प्रसाद जिनकी कविता की पंक्तियां दो कौड़ी एक पाई दो पाई एक धेला दो धेला एक पैसा , बुद्धि सिंह चंदेल वर्षों से समझाते रहे, के०सी०पंत डरती डराती रही है जिंदगी तभी तो अब तक संवरी नहीं है, ललिता कश्यप दुनिया के करतार कहा तेरी दुनिया , कनिका ठाकुर जनसंख्या पर करी लो ध्यान वे दिन कितने प्यारे , नीरज ने गीत जिंदगी ईक प्यार का नगमा है गाया , पायल फूल खिले कलियां कलियां खिली सुंदरता रविन्द्र चन्देल कमल की पंक्तियां थीं चौकीदारों की अब होगी भर्ती नई रैजिमैंट बन जाएगी , न्याय दिलाऐगा नेता अब तो क्योंकि कोर्ट बंद हो जाएंगे , गोरखूराम सावन की फुहार थी अंजना ठाकुर मां तू करता है मां तू महान है सीता राम शर्मा चुनावा रा नजारा लगदा बडा प्यारा झंडे वैनर सजी गये वजणे लिया ढोल नगाड़ा पिंकी सोनी मन में झूठी माला पिरोई जसंवत सिंह चंदेल चाह नहीं मुझे किसी की सुरेन्द्र मिन्हास वेल्ली नी खड़ी जे गड्डयो नी झयूण मैसी गाय नी खड़ी बरसाती हेम राज शर्मा चुनाव आई ग्रे शोर गुल हो ई गया अमर नाथ धीमान मोहब्बता च दर्द रोशन लाल शर्मा ना पाक की हरकत कृतिका मां मेरी है सबसे सुंदर मंच संचालन हेमराज शर्मा द्वारा किया गया । अंत में युवक मंडल के प्रधान कुलदीप ठाकुर ने आए सभी अतिथियों लेखकों का धन्यवाद किया ।